Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़

कोटद्वार स्कूली फीस,यूनिफॉर्म और किताबों में स्कूल नहीं करेंगे मनमानी मानकों में खरे उतरने के बाद ही संचालित होंगे स्कूल उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद के सख्त निर्देश

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद के सख्त निर्देश /मानक पूरे होंगे तभी चलेंगे विद्यालय/निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को किया निर्देशित

यहां देखें 👉 केंद्रीय विद्यालय को लेकर क्या बोली कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण

कोटद्वार : शहर में  निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में बढ़ती हुई स्कूली फीस ,प्रति वर्ष बदलती स्कूली यूनिफॉर्म और प्रति वर्ष पाठ्यक्रम की किताबों में बदलाव को लेकर अब स्कूलों की मनमानी बिल्कुल भी नहीं चल पाएगी, सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई है उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने सभी निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अगर किसी भी स्कूल के खिलाफ ऐसी कोई भी शिकायत पाई गई तो RTI अधिनियम के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी,

(देखें नोटिस:)

आपको बता दें सीएम पोर्टल में मिली एक शिकायत को आधार मानते हुए उप शिक्षा अधिकारी (दुगड्डा ब्लॉक) अमित कुमार चंद ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को नियम कानून मानने के लिए निर्देशित कर दिया है,

सुदर्शन चक्र लाइव से विशेष वार्ता में उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कोटद्वार के एक मदरसे को अवैध रूप से संचालित होने पर पुलिस विभाग ,जन कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और प्रशासन के संयुक्त अभियान में सील कर दिया गया था,जांच में पता चला कि किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन मदरसे बोर्ड और संबंधित विभाग में नहीं किया गया था,कौन उसको संचालित कर रहा था ,ये चर्चा का विषय बना हुआ है, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,उन्होंने कहा शहर के अन्य स्कूलों की भी जांच की जाएगी,मानकों में खरे उतरने के बाद ही निजी स्कूल संचालित हो सकेंगे,

शिक्षार्थ आइए,सेवार्थ जाइए 

Check Also
Close

[gtranslate]