कोटद्वार स्कूली फीस,यूनिफॉर्म और किताबों में स्कूल नहीं करेंगे मनमानी मानकों में खरे उतरने के बाद ही संचालित होंगे स्कूल उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद के सख्त निर्देश
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद के सख्त निर्देश /मानक पूरे होंगे तभी चलेंगे विद्यालय/निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को किया निर्देशित
यहां देखें 👉 केंद्रीय विद्यालय को लेकर क्या बोली कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण
कोटद्वार : शहर में निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में बढ़ती हुई स्कूली फीस ,प्रति वर्ष बदलती स्कूली यूनिफॉर्म और प्रति वर्ष पाठ्यक्रम की किताबों में बदलाव को लेकर अब स्कूलों की मनमानी बिल्कुल भी नहीं चल पाएगी, सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई है उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने सभी निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अगर किसी भी स्कूल के खिलाफ ऐसी कोई भी शिकायत पाई गई तो RTI अधिनियम के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी,
(देखें नोटिस:)
आपको बता दें सीएम पोर्टल में मिली एक शिकायत को आधार मानते हुए उप शिक्षा अधिकारी (दुगड्डा ब्लॉक) अमित कुमार चंद ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को नियम कानून मानने के लिए निर्देशित कर दिया है,
सुदर्शन चक्र लाइव से विशेष वार्ता में उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कोटद्वार के एक मदरसे को अवैध रूप से संचालित होने पर पुलिस विभाग ,जन कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और प्रशासन के संयुक्त अभियान में सील कर दिया गया था,जांच में पता चला कि किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन मदरसे बोर्ड और संबंधित विभाग में नहीं किया गया था,कौन उसको संचालित कर रहा था ,ये चर्चा का विषय बना हुआ है, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,उन्होंने कहा शहर के अन्य स्कूलों की भी जांच की जाएगी,मानकों में खरे उतरने के बाद ही निजी स्कूल संचालित हो सकेंगे,