कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोली
पुलिस और सेना की वर्दी में आए थे आतंकी

कश्मीर के पहलगाम इलाके में पर्यटकों पर आतंकी हमला काफी पर्यटकों के घायल होने की सूचना
कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछ कर मारी गोली,पहले पूछा मुस्लिम हो या हिन्दू फिर मार दी गोली,आपको बता दे जुलाई से प्रसिद्ध अमरनाथ की यात्रा शुरू होगी ऐसे में आतंकी हमला होना कहीं न कहीं माहौल को खराब करने की संभावना व्यक्त की जा रही है, हमले की सूचना मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह का कश्मीर जाने का दौरा तय माना जा रहा है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों सऊदी अरब की यात्रा में हैं ऐसे में आतंकी संगठनों द्वारा किए गए है इस हमले को कायरता पूर्ण हरकत माना जा रहा है,
आपको बता दें आतंकियों ने घटना को अंजाम देने से पहले पर्यटकों से उनकी धर्म की जानकारी ली फिर शरीर से सटा कर गोली मार दी,आतंकी भारतीय सेना और सुरक्षाकर्मियों के वेशभूषा में आए थे,घटना के बाद से भारतीय सेना द्वारा पहलगाम के उस पूरे इलाके की घेराबंदी की खबरें मिल रहीं हैं क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है,सूत्रों से पता चला है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरी दुर्भाग्य पूर्ण घटना की भर्त्सना की है, जल्द ही सुरक्षा की दृष्टि से शीर्ष मंडल की मीटिंग बुलाई जाने की सूचना प्राप्त हो रही है,