Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल

शहर में स्मैक,साइबर अपराध ,अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था है मुख्य समस्या

अपराध पर प्रहार

कोटद्वार : शहर में साइबर अपराध और स्मैक के काले कारोबार को पुलिस महकमा गंभीरता से ले रहा है, कोटद्वार सीओ निहारिका सेमवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने स्मैक और साइबर अपराध पर लगाम कसने को लेकर जल्द ही बड़ी कार्यवाही करने की बात कही वहीं अभिभावकों से अपने नौनिहालों में नजर बनाए रखने की अपील करी,

यहां देखें 👉 स्मैक और साइबर अपराध पर क्या बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल

आपको बता दें प्रदेश में स्मैक जैसा जहरीला नशा आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा है वहीं साइबर अपराध जैसे प्रकरणों में लोग फंस कर अपनी जीवन भर की मेहनत की कमाई गंवाते चले जा रहे हैं,

सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्मैक जैसे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है वहीं साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 या 112 में पुलिस को सूचित करें,

 

Check Also
Close

[gtranslate]