कोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल
शहर में स्मैक,साइबर अपराध ,अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था है मुख्य समस्या

अपराध पर प्रहार
कोटद्वार : शहर में साइबर अपराध और स्मैक के काले कारोबार को पुलिस महकमा गंभीरता से ले रहा है, कोटद्वार सीओ निहारिका सेमवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने स्मैक और साइबर अपराध पर लगाम कसने को लेकर जल्द ही बड़ी कार्यवाही करने की बात कही वहीं अभिभावकों से अपने नौनिहालों में नजर बनाए रखने की अपील करी,
यहां देखें 👉 स्मैक और साइबर अपराध पर क्या बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल
आपको बता दें प्रदेश में स्मैक जैसा जहरीला नशा आने वाली नस्लों को बर्बाद कर रहा है वहीं साइबर अपराध जैसे प्रकरणों में लोग फंस कर अपनी जीवन भर की मेहनत की कमाई गंवाते चले जा रहे हैं,
सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्मैक जैसे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा है वहीं साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 या 112 में पुलिस को सूचित करें,