Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार कलालघाटी क्षेत्र में हुए अग्निकांड में पीड़ित का हाल जानने पहुंची विधायक ऋतु खंडूरी भूषण, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

अग्निकांड में जल कर खाक हो गई थी परचून की दुकान

कलालघाटी क्षेत्र में हुए अग्निकांड में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने घटना स्थल का लिया जायजा पीड़ित को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

यहां देखें 👉 गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने क्या बोला मालन नदी के टूटे पुल को लेकर

कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड की घटना को लेकर स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने घटना स्थल का जायजा लिया,इस अग्निकांड में गजेंद्र सिंह की परचून की दुकान जलकर राख हो गई थी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ, इस दर्दनाक घटना में गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे, जबकि उनकी बेटी नेहा को भी चोटें आईं थीं,

 

अग्निकांड जैसी दुखद घटना की सूचना मिलने पर कोटद्वार पहुंची स्थानीय विधायक/विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पीड़ित गजेंद्र सिंह के घर जा कर उनका हाल जाना साथ ही साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया, आपको बता दें विगत कुछ दिन पहले कोटद्वार के भाबरी क्षेत्र कलालघाटी में गजेंद्र सिंह की परचून की दुकान में भीषण आग लग गई थी आग को बुझाते समय गजेंद्र सिंह भी बुरी तरह आग में झुलस गए थे,दुकान से जीविका चलाने वाले गजेंद्र सिंह को पूरी दुकान जल जाने के बाद भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है

मदद और दुर्घटना में हेल्पलाइन नंबर 112 और साइबर फ्रॉड में 1930 में अवश्य कॉल करें जन हित में जारी (कोटद्वार पुलिस)

 

Check Also
Close

[gtranslate]