ब्रेकिंग कोटद्वार में 500 रुपए के नकली नोट प्रचलन में,एक ही नंबर के हैं सब नोट
2018 में भी सीआईयू कर चुकी है धर पकड़

कोटद्वार : शहर में नकली नोट पाए जाने की खबरें फिर से सामने आ रही हैं, बीते दिनों शहर के अंदर 500 रुपए के काफी जाली नोट बाजारों में चल पड़े हैं 500 रुपए के एक ही सीरीज के काफी नोट बाजार में चलन में हैं ऐसे में लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है,
एक ही सीरीज के 500 रुपए का नोट पाया जाना इसका मतलब कोटद्वार शहर को विशेष रूप से जाली नोट को चलाने के लिए चुना गया है, बीती रात एक मदिरा की दुकान में 500 का जाली नोट पाया गया, पता करने पे पता चला की इसी सीरीज के चार से पांच नोट उनके पास पहले ही आ चुके हैं, जो की कैशियर के संज्ञान में डाल दिए गए हैं ये जाली नोट कहां से लाए जा रहे हैं कौन इसके पीछे है ये भविष्य ही बताएगा,
👉ये भी देखें क्या बोले साइबर अपराध को लेकर पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह
ध्यान रहे 2018 में भी सीआईयू ने कोटद्वार के गाड़ीघाट इलाके से लाखों रुपए के जाली नोट बरामद किए थे,जिसमे चार लोगों को हिरासत में लिया गया था,
आपको बता दें जाली नोट चलाने वाले मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा एक से दूसरे तार को जोड़ा जाता है, जाली नोट चलाने वाले गिरोह के लोग कस्बों और शहर के छोटे दुकानदारों को सब्जबाग दिखा कर एजेंट बनाते हैं। सट्टेबाज भी उनके धंधे में मददगार होते हैं। इस बिंदु को पुलिस अपनी जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती है नकली नोटों की पहचान के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाती है बैंकों में नकली नोटों की पहचान करने वाली मशीन या विशेष यंत्र लगाए गए हैं एटीएम के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि ग्राहक को एक भी नकली नोट को न मिले।लेकिन बाउजूद उसके फेक करेंसी चलाने वाले बाज नहीं आते, कोटद्वार में ये जाली नोट कहां से आए ये चर्चा का विषय बना हुआ है,