कोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने दी जानकारी

कार्यालय आदेश जारी/कोटद्वार में इसी साल से केंद्रीय विद्यालय में संचालित होना शुरू हो जाएंगी कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं/ विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार वासियों को दी शुभकामनाएं/केंद्र सरकार का जताया आभार
कोटद्वार : शिक्षा के विकास के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय में जल्द कक्षाएं शुरू करने का कार्यालय आदेश (ऑफिस ऑर्डर)जारी कर दिया गया है,अब इसी सत्र 2025–26 में शिक्षण सम्बन्धी सभी औपचारिकताएं पूरी कर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की क्लासेज प्रारंभ कर दी जाएंगी, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय आदेश दिखाते हुए कोटद्वार की जनता को शुभकामनाएं देते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद दिया,
यहां देखें 👉 केंद्रीय विद्यालय को लेकर क्या बोली कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण
आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा विगत 2024 दिसंबर माह में देशभर में 80 से अधिक केंद्रीय विद्यालय को खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसमें उत्तराखंड से भी दो शहरों में केंद्रीय विद्यालय खोलने का शासन आदेश जारी हुआ था,जिनमें कोटद्वार के हल्दुखाता में केंद्रीय विद्यालय भी स्वीकृत हुआ था,अब जल्द इसी सत्र से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जायेगा,