कोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मान
मुख्य अतिथि निगम के मेयर शैलेन्द्र रावत ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

उत्तराखंड क्षत्रीय उत्थान संस्था ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित/सम्मान पाकर बच्चे और उनके अभिभावक हुए गदगद
कोटद्वार में आज दिनांक 26 जून 2025 को भाबर स्थित एक वेंकट हाल में उत्तराखंड की प्रसिद्ध क्षत्रीय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे नंबर लाकर अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,इस मौके में नगर निगम कोटद्वार के महापौर शैलेन्द्र रावत को मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, उनके ही कर कमलों द्वारा सभी मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, अपने उद्बोधन में शैलेन्द्र रावत ने सभी बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी और कहा कि ऐसे होनहार बच्चे ही देश का नाम विदेशों में भी रोशन करते हैं,
सम्मान पाने वाले मेधावी बच्चों में•••
1.कु. राखी नेगी, रा. बा. इ. का. कोटद्वार, हाई स्कूल 95.6%
2. ज्योत्सना रावत,म. क.स.वि.म.कोटद्वार हाईस्कूल 93.6%
3. रागिनी अग्रवाल , स. वि. म. जानकीनगर , कोटद्वार हाईस्कूल 93.2%
4. उज्वल रमोला, रा. इ. का, जदेवपुर
हाईंस्कूल , 91.7%
5. सुमित चंदा, रा. इ. का, कोटद्वार
हाईस्कूल 89%
6. कु.तनुजा, रा. बा. इ.का, घमंडपुर
हाईस्कूल 86.2%
7. ज्योति, रा.बा.इ. का, लालपानी हाईस्कूल 85%
8. शोभित बिष्ट, स. वि.म.सतपुली हाईस्कूल 92 %
9. अमायरा सिंह,डी.ए. वि.प. स्कूल कोटद्वार ,हाईस्कूल 99%
10. मेहुल अग्रवाल, अ. पी . प.स्कूल, हाईस्कूल 98.2%
11.अस्मी पुंडीर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कोटद्वार
97.25% इंटरमीडिएट
12. निधि, हेड, हैरिटेज स्कूल, कोटद्वार
98.4% इंटरमीडिएट
13. शौर्य नेगी, हेड हैरिटेज स्कूल,कोटद्वार
98.4% इंटरमीडिएट
14.जिया गुप्ता, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कोटद्वार
97.8% हाईस्कूल
15. बाबी कुमार, मायर स्कूल, निभीचौड़
96,% इंटरमीडिएट
16. प्रियांशी रावत, रा. बा. इ. का,लालपानी
इंटरमीडिएट 94.2 %
17. कु. अंजलि रावत,होली फेम हाईस्कूल,नंदपुर
इंटरमीडिएट 94.2%
18. आशुतोष नेगी, स.वि.म, दुगड़ा
इंटरमीडिएट 94.2
19.पार्थ भट्ट,होली फेम हाईस्कूल, नंदपुर
इंटरमीडिएट 94.2%
20. कु. मीनाक्षी रावत, होली फेम हाईस्कूल, नंदपुर
इंटरमीडिएट 94.8%
21.कु. मानसी, रा.हाईस्कूल, नाली
इंटरमीडिएट 94.8%
22. सौरभदीप रा. इ. का मंडेई
91.8%
23. आशिका कुंवर, रा.इ.का, कोटड़ी, ढाग
इंटरमीडिएट 91.8%
24. प्रियांशी बलूनी, रा.बा. इ.का, कोटद्वार
इंटरमीडिएट 91.4%
25.अतुल सिंह, रा .इ. का ,कोटडी ढाग़
इंटरमीडिएट 90.2%
यहां देखें वीडियो 👉 आखिर क्यों भावुक हुई भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
ऐसे ही अन्य बच्चों को भी सम्मान देकर क्षत्रीय उत्थान संस्था ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की,कार्यक्रम में संस्था द्वारा सम्मान समारोह में अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह/ सचिव श्री धीरेन्द्र सिंह नेगी जी/ कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी/सह सचिव श्री भोपाल सिंह जी/विशिष्ट सदस्य भरत सिंह भंडारी जी/भाबर मंडल के अध्यक्ष श्री मदन सिंह नेगी,भारत सिंह नेगी, उम्मेद सिंह भंडारी समेत यूकेडी के वरिष्ठ नेता संयोजक महेंद्र सिंह रावत, क्रेडल पब्लिक की संस्थापिका रेणुका गुसाईं और सभी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे,
आपको बता दें कोटद्वार और समूचे उत्तराखंड में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा समय समय में समाज कल्याण के कार्य निरंतर किए जाते रहें हैं,उनके द्वारा धर्म और जाती से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों को समय समय पर सहायता प्रदान की जाती रही है,