Tuesday 01/ 07/ 2025 

कोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्डकोटद्वार में बाला जी महाराज की निकली भव्य शोभा यात्रा/श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

आपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोप

नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत बोले आने वाली पीढ़ियां इस काले दिन के रूप में हमेशा याद रखेगी

कोटद्वार में भाजपा ने आपातकाल 25 जून को मनाया काले दिन के रूप में/आपातकाल के 50 साल पूरे पर कांग्रेस को कोसा

कोटद्वार में आज 25 जून आपातकाल को भाजपा ने काले दिन के रूप में मनाया साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए इस अन्याय की घोर निंदा की साथ ही आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर इसे भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का “सबसे काला अध्याय” और “संविधान हत्या दिवस” बताया। उन्होंने आपातकाल के खिलाफ लड़ने वालों को सलाम किया, जिनकी सामूहिक लड़ाई ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार को लोकतंत्र बहाल करने और चुनाव कराने पर मजबूर किया। कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत ने कहा कि भारत की पीढ़ियां इसे हमेशा काले दिवस में याद रखेगी,मौके में पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट बोले कि हमें कांग्रेस के इस अनैतिक कार्य को कभी नहीं भूलना चाहिए, लोकतंत्र की हत्या से देश में भूचाल आ गया था और हमारे क्रांतिवीरों ने अपना अमूल्य जीवन का बलिदान देकर देश को सुरक्षित करने का काम किया,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उमेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा देश हित में कार्य किया और लोकतंत्र को बचाने का काम किया,

25 जून को काले दिन के रूप में मनाने पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत, कोटद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बिष्ट गढ़वाली,गौ सेवा आयोग अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, भाबर मंडल अध्यक्ष आशीष रावत, नगर मंडल अध्यक्ष विकाश दीप मित्तल,मोहन सिंह,राजेंद्र जज़ेडी,नीना बेंजवाल,पूनम खंतवाल,लक्ष्मी रावत,जंग बहादुर रावत,अमिताभ अग्रवाल और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे,

Check Also
Close

[gtranslate]