नैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुई थी 6th जूनियर और 8th सीनियर स्टेट चैंपियनशिप

बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तीरंदाजी में कोटद्वार का नाम किया रोशन/खुशी की लहर
नैनीताल : में उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में 6th सब जूनियर और 8th सीनियर स्टेट चैंपियनशिप में बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश नेगी और याहवी उपाध्याय ने तीरंदाजी चैंपियनशिप में सटीक निशाना लगा कर कोटद्वार का नाम रोशन कर दिया है,बलूनी पब्लिक स्कूल के कॉर्डिनेटर रोशन भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार तीरंदाजी में सटीक निशाना साधते हुए देवांश नेगी ने ब्रोंज मेडल और याहवी उपाध्याय ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है,
आपको बता दें उत्तराखंड कोटद्वार में बलूनी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है साथ ही बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं खेलों में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, विगत दिनों में बलूनी ग्रुप ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स खोलने का निर्णय लिया है जल्द ही बलूनी पब्लिक स्कूल से बच्चे खेलों में भी देश विदेश में नाम रोशन कर सकेंगे,