कोटद्वार : यूकेडी ने चिंतन बैठक में लिया संकल्प, ग्रासरूट एक्शन प्लान किया तैयार
तैयार करी संगठन संरचना,चलाया सदस्यता अभियान

चिंतन बैठक
कोटद्वार : शहर में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) लगातार उत्तराखंड की जन समस्याओं को लेकर चिंतित है और आज 29 अगस्त को इसी सिलसिले यूकेडी ने अपने मार्ग दर्शक मंडल के साथ चिंतन बैठक आयोजित करी साथ ही काफी लोगों को माल्या अर्पण कर दल की सदस्यता ग्रहण करवाई,सुबह 9 बजे से यूकेडी के तमाम कार्यकर्ता मवाकोट स्थित एक बारात घर में आयोजित चिंतन बैठक में पहुंचे यूकेडी के केंद्रीय संरक्षक डॉ शक्ति शैल कपरवान ने मोटर नगर समेत नगर निगम द्वारा लगातार उदासीन रवैया अपनाने को लेकर निगम को आड़े हाथों लिया, साथ ही उत्तराखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को कोसा,सभी लोगों ने अपने विचारों से उत्तराखंड क्रांति दल को आने वाले समय के लिए और भी सशक्त बनाने में जोर दिया, साथ ही ग्रासरूट के एक्शन प्लान में काम करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील करी,
कार्यक्रम की शुरुवात उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्व. इंद्र मणि बडोनी के चित्र में दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया, कार्यक्रम में एक संकल्प लिया गया जिनमे प्रदेश का अपना भू कानून,1950 से मूल निवास लागू करना,जल ,जंगल और जमीन पर जनता का अपना अधिकार,विद्युत योजनाओं की आय में 50 प्रतिशत का अधिकार और तमाम प्रदेश हित के मुद्दों में सबने अपने विचार रखे,
चिंतन बैठक में यूकेडी के संरक्षक डॉ शक्ति शैल कपरवान, केंद्रीय कार्यकारणी से महेंद्र सिंह रावत, यूकेडी के बौद्धिक प्रकोष्ठ से प्रवेश नवानी, यूकेडी महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत, यूकेडी हरिद्वार से पहुंची श्रीमती सरिता पुरोहित, जगदीपक सिंह रावत,हरीश द्विवेदी समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे,