कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभार
निगम मेयर शैलेन्द्र रावत ने BEL का जताया आभार कोटद्वार में रहेगी प्रकाश की रहेगी व्यवस्था

देश की प्रतिष्ठित बी ई एल फैक्ट्री ने कोटद्वार नगर निगम को दी 1500 एल ई डी लाइट/विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने की प्रशंसा
कोटद्वार के निगम प्रेक्षा घर में आज एक भव्य आयोजन में देश की सुरक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली प्रतिष्ठित बी ई एल फैक्ट्री द्वारा कोटद्वार नगर निगम को कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण और नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत की मौजूदगी में 1500 एल ई डी लाइट का वितरण कर जनहित का कार्य किया गया,इस मौके में कोटद्वार यूनिट बी ई एल फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी भी अपने फैक्ट्री के अन्य पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे,कोटद्वार विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा जनहित के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया साथ ही नगर निगम के मेयर शैलेन्द्र रावत ने भी कोटद्वार नगर निगम में प्रकाश की उचित व्यवस्था के लिए बी ई एल फैक्ट्री को धन्यवाद दिया,इन लाइट को निगम के द्वारा अति प्रकाशमुक्त स्थानों में स्थापित किया जायेगा,जिससे आमजन को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े,
मौके में कोटद्वार विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण, नगर निगम मेयर शैलेन्द्र रावत, बी ई एल फैक्ट्री के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी,नगर निगम आयुक्त पी एल शाह,कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, समेत अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए,
आपको बता दे देश की सुरक्षा उपकरणों को तैयार करने वाली प्रतिष्ठित बी ई एल फैक्ट्री कोटद्वार इकाई समय समय में कोटद्वार के विकास को लेकर संवेदनशील रही है, पहले भी निगम में काफी योगदान कर चुकी है,