Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा यावी ने तीरंदाजी में जीता गोल्डकोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्ताव
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालसुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार : देवी रोड में गौ वंश को किया गंभीर घायल,पेट फटा

श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली पशु चिकित्सक के साथ पहुंचे मौके पे

कोटद्वार में बीती 26 तारीख की रात तकरीबन 8 से 9 बजे के बीच सूचना प्राप्त हुई की एक गौ वंश देवी रोड में गंभीर रूप से घायल है पेट में चोट लगी है और आंतें तक बहार आ गई हैं सूचना प्राप्त होते ही श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंठवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एम गुप्ता समेत नगर निगम के कर्मचारी मौके में अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गए और गौ वंश को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई, साथ ही पुलिस भी मौके में पहुंच गई ,गौ वंश के गंभीर हालात को देखते हुए हुए उसे सिंबलचौर की एक गौशाला में लाकर गौ वंश की शल्य चिकित्सा की गई,

देखें वीडियो 👉 गौ वंश के साथ दुर्घटना

गौ वंश की इस दुर्दशा को देख श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली अपने सहयोगियों के साथ कोटद्वार कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायती पत्र देकर गौ वंश को इस तरह का नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी, श्री राम युवा वाहिनी के सचिव ने संदेह जताया की गौ वंश का यह हश्र जानबूझ कर किया गया है, अगर अज्ञात व्यक्ति पकड़ में नही आया तो आंदोलन किया जाएगा,

दूरभाष में सुदर्शन चक्र लाइव से बात करते हुए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंठवाल ने घटना में दुख प्रकट करते हुए गौ वंश को पूरी तरीके से चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया है, वहीं गौ सेवक राजेश जदली ने कहा की गौ वंश को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है,

वहीं दूसरी तरफ घटना की तहरीर मिलते ही पुलिस खोजबीन में जुट गई है

Check Also
Close

[gtranslate]