कोटद्वार : देवी रोड में गौ वंश को किया गंभीर घायल,पेट फटा
श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली पशु चिकित्सक के साथ पहुंचे मौके पे

कोटद्वार में बीती 26 तारीख की रात तकरीबन 8 से 9 बजे के बीच सूचना प्राप्त हुई की एक गौ वंश देवी रोड में गंभीर रूप से घायल है पेट में चोट लगी है और आंतें तक बहार आ गई हैं सूचना प्राप्त होते ही श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंठवाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एम गुप्ता समेत नगर निगम के कर्मचारी मौके में अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गए और गौ वंश को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई, साथ ही पुलिस भी मौके में पहुंच गई ,गौ वंश के गंभीर हालात को देखते हुए हुए उसे सिंबलचौर की एक गौशाला में लाकर गौ वंश की शल्य चिकित्सा की गई,
देखें वीडियो 👉 गौ वंश के साथ दुर्घटना
गौ वंश की इस दुर्दशा को देख श्री राम युवा वाहिनी के सचिव राजेश जदली अपने सहयोगियों के साथ कोटद्वार कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायती पत्र देकर गौ वंश को इस तरह का नुकसान पहुंचाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी, श्री राम युवा वाहिनी के सचिव ने संदेह जताया की गौ वंश का यह हश्र जानबूझ कर किया गया है, अगर अज्ञात व्यक्ति पकड़ में नही आया तो आंदोलन किया जाएगा,
दूरभाष में सुदर्शन चक्र लाइव से बात करते हुए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंठवाल ने घटना में दुख प्रकट करते हुए गौ वंश को पूरी तरीके से चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर दिया है, वहीं गौ सेवक राजेश जदली ने कहा की गौ वंश को अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है,
वहीं दूसरी तरफ घटना की तहरीर मिलते ही पुलिस खोजबीन में जुट गई है