कोटद्वार की साक्षी खेलेगी ताइकोंडों का नेशनल,नवयुग पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर
9 से 13 अक्टूबर बाजपुर में खेला जाएगा नेशनल

कोटद्वार की लड़की साक्षी खेलेगी ताइकोंडों का नेशनल, स्कूल में खुशी की लहर
कोटद्वार के प्रतिष्ठित नवयुग पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा साक्षी का सीबीएसई नेशनल ताइकोंडो चैम्पियनशिप में चयन हो गया है, साक्षी जल्द ही अब नेशनल खेलती हुई नजर आएगी, सीबीएसई नॉर्थ जोन 1 ताइकोंडो गर्ल्स चैंपियनशिप सितंबर 2024 हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल मेरठ में आयोजित हुई थी, जिसमें पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल से बालिका वर्ग में अंडर 14 ,29 किलोग्राम भार वर्ग में कनिका नेगी ने कांस्य पदक जीता और सीनियर महिला वर्ग में अंडर 29,46 किलोग्राम भार वर्ग में साक्षी ने स्वर्ण पदक जीत कर नेशनल ताइकोंडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है,साक्षी का नेशनल ताइकोंडी प्रतियोगिता में चयन होने पर समस्त विद्यालय ने खुशी व्यक्त की तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम नेगी ने बालिका को शुभ कामनाएं प्रेषित की, साथ ही उन्होंने ताइकोंडों के कोच चारु संगम जी को शुभ कामनाएं दी,तथा बताया की दोनों की मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त हुई है,
आपको बता दें दिनांक 9 से 13 अक्टूबर में होने वाली मदर इंडिया पब्लिक स्कूल बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में सीबीएसई नेशनल ताइकोंडो चैंपियनशिप में साक्षी पुत्री श्री दिलीप चंद्र सिंह 12 वीं कक्षा की छात्रा सीनियर महिला वर्ग अंडर 19 भार वर्ग और 46 किलोग्राम में नवयुग पब्लिक स्कूल की तरफ से प्रतिभाग करेगी,
वहीं स्कूल के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी और प्रिंसिपल श्रीमती नीलम नेगी ने ताइकोंडों के कोच चारु संगम एवं सभी शिक्षकों ने उधमसिंह नगर में होने वाली नेशनल ताइकोंडो चैंपियनशिप बाजपुर उत्तराखंड के लिए साक्षी को अग्रिम शुभकामनाएं दी,
आपको बता दें तायक्वोंडो मार्शल आर्ट का एक कोरियाई रूप है, जिसमें पंचिंग और किकिंग तकनीकों की विशेषता है, जिसमें सिर की ऊंचाई वाली किक, स्पिनिंग जंप किक और फास्ट किकिंग तकनीक पर जोर दिया जाता है तायक्वोंडो एक पारंपरिक कोरियाई मार्शल आर्ट है, जिसका अर्थ है “लात मारने और मुक्का मारने का तरीका, तायक्वोंडो में किया गया शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्यपूर्ण है और मानसिक आयुध के माध्यम से मन की शक्ति को बढ़ावा देता है।