Thursday 03/ 07/ 2025 

दुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्म
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

मुख्यमंत्री धामी ने मानी कोटद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की बात,डॉक्टर की होगी नियुक्ति

निश्चेतक डॉक्टर की कमी से मरीज हैं परेशान

कोटद्वार के राजकीय बेस अस्पताल में पिछले कुछ समय से निश्चेतक चिकित्सक के न होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में मरीज परेशान हैं इलाज के लिए अन्य प्रदेशों में जाने को बाध्य थे,कोटद्वार को रैफरल सेंटर का नाम दिया जाने लगा है, डॉक्टर की कमी लागतार परेशानी बनी हुई थी, ऑपरेशन से पहले बेहोश किए जाने वाले डॉक्टर (निश्चेतक) की कमी से लोग अपना इलाज नही करवा पा रहे थे ऐसे में नाजुक स्थिति को देखते हुए कोटद्वार के भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संपर्क कर निवेदन करा जो मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य सचिव को आदेशित का दिया है जल्द ही कोटद्वार के चंद्रमोहन सिंह बेस अस्पताल में निश्चेतक डॉक्टर की नियुक्ति होने के प्रबल संभावना है,

आपको बता दें भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री धामी का निकटतम माना जाता हैं, ऐसे में जिलाअध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने डॉक्टर की स्थाई नियुक्ति को लेकर जो निवेदन किया था उसे प्राथमिकता से देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को आति शीघ्र नियुक्त करने के लिए आदेशित कर दिया है,

सुदर्शन चक्र लाइव ने जब दूरभाष में बेस अस्पताल कोटद्वार के पीएमएस डॉ विजयेश भारद्वाज से बात की उन्होंने कहा जल्द ही कुछ डॉक्टर कोटद्वार सरकारी अस्पताल को मिलने जा रहे हैं

Check Also
Close

[gtranslate]