कोटद्वार : मेरी आवाज सुनो समिति करेगी प्रतिभाओं का सम्मान, राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राम दत्त शर्मा होंगें शामिल
मुख्य अतिथि के रूप में लैंसडाउन विधायक दलीप रावत भी करेंगें शिरकत

सम्मान समारोह
कोटद्वार : शहर में प्रतिभाओं के अलंकरण और उनके सम्मान के लिए देश भर में प्रसिद्ध समिति मेरी आवाज सुनो और ब्राह्मण जागरूक महासंघ का एक भव्य समारोह 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ मार्ग में स्तिथ नगर निगम के प्रेक्षा गृह में होने जा रहा है, मेरी आवाज सुनो समिति की जिला अध्यक्षा मेहमूदा मुस्कान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मेरी आवाज सुनो और ब्राह्मण जागरूक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम दत्त शर्मा भी विशेष रूप से शामिल होंगें,साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धबली मंदिर के महंत और लैंसडाउन से विधायक दलीप रावत समेत गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंठवाल, पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानद पोखरियाल,पूर्व एमएलसी यूपी सरकार सुबोध पराशर,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र बिष्ट गढ़वाली ,भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत , ब्राह्मण जागरूक महासंघ के पौड़ी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार और भाजपा की अल्पसंख्यक महिला मोर्चे के नगर मंडल अध्यक्ष मेहमूदा मुस्कान उपस्थित रहेंगी,
👉देखें कोटद्वार में महिलाओं के लिए कब बनेगा सुलभ शौचालय,क्या बोली विधायिका
आपको बता दें इस सम्मान समारोह में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं और समाज सेवियों को सम्मानित किया जाएगा,