ब्रेकिंग कोटद्वार के विशाल मेगा मार्ट में हुआ शॉर्ट सर्किट,ऊपरी मंजिल से गिरा बड़ा कांच,
मार्ट के बहार लटकी दिवाली झालर से हुआ शॉर्ट,देवी रोड में बत्ती हुई गुल

कोटद्वार के नामी शॉपिंग मॉल विशाल मेगा मार्ट में आज शाम बुधवार को 7 बज कर 40 मिनट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब विशाल मेगा मार्ट की ऊपरी मंजिल से तफ्फंड गिलास धड़ धड़ा कर बाहर खड़ी गाड़ियों में गिर पड़ा,गिलास का चटकना मार्ट में दिवाली की सजावट के लिए टांगी गई लाइट की लड़ियों में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया, कांच चटकने का ब्लास्ट इतना भयंकर था कि लोगों की सांसें थम गई मौके में भीड़ इकट्ठा हो गई लोग घबरा कर भागने लगे,सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी उपाय मौके में नहीं पाए गए,विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है
मौके में विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर जगत सिंह ने घटना का शॉर्ट सर्किट होना बताया गया, एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है,
देखें मौके की तस्वीरें:
खबर लिखे जाने तक कोई भी संबंधित विभाग मुआयना के लिए मौके में नजर नहीं आया,
आपको बता दें दीपावली के आते ही बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ जाती है विगत दिनों में एएसपी कोटद्वार जया बलोनी द्वारा नागरिक सुरक्षा को लेकर काफी सभाएं स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ की जा चुकी है बाउजूद उसके सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे शॉपिंग मॉल किसी भी वक्त किसी की जान ताक पर रख सकते हैं, उदाहरण आज का हादसा भी हो सकता था, गनीमत यह रही कोई व्यक्ति चपेट मैं नहीं आया,