Thursday 03/ 07/ 2025 

दुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्म
उत्तराखंडट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

उत्तराखंड ब्रेकिंग : केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत में होगी भिड़ंत

पूर्व में दोनों रहें हैं केदारनाथ विधायक

उत्तराखंड : केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव को लेकर भाजपा से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है उसके बाद से राज्य में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी हैं,केदारनाथ विधायक रही शैला रानी रावत के निधन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था और केदारनाथ सीट में चुनाव आयोग द्वारा 20 नवंबर 2024 चुनाव की तारीख तय कर दी गई थी ऐसे में भाजपा द्वारा पूर्व में विधायक रही आशा नौटियाल में भरोसा जताया तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में विधायक रहे मनोज रावत में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है,

आशा नौटियाल फाइल फोटो:

 कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत

आपको बता दें भाजपाई आशा नौटियाल पूर्व में भी केदारनाथ सीट से 2012 से 2012 तक विधायक रह चुकी हैं और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष हैं वहीं कांग्रेस के तेज तर्रार और जनप्रिय नेता रहे पूर्व विधायक (2017) मनोज रावत में कांग्रेस ने दांव खेला है, बद्रीनाथ और मंगलौर का विधान सभा उपचुनाव हारने के बाद भाजपा केदारनाथ सीट को लेकर गंभीर है वहीं कांग्रेस अब इस सीट में अपनी जीत सुनिश्चित मान के चल रही है

 

Check Also
Close

[gtranslate]