उत्तराखंड ब्रेकिंग : केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत में होगी भिड़ंत
पूर्व में दोनों रहें हैं केदारनाथ विधायक

उत्तराखंड : केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव को लेकर भाजपा से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है उसके बाद से राज्य में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी हैं,केदारनाथ विधायक रही शैला रानी रावत के निधन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था और केदारनाथ सीट में चुनाव आयोग द्वारा 20 नवंबर 2024 चुनाव की तारीख तय कर दी गई थी ऐसे में भाजपा द्वारा पूर्व में विधायक रही आशा नौटियाल में भरोसा जताया तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में विधायक रहे मनोज रावत में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है,
आशा नौटियाल फाइल फोटो:
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत
आपको बता दें भाजपाई आशा नौटियाल पूर्व में भी केदारनाथ सीट से 2012 से 2012 तक विधायक रह चुकी हैं और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष हैं वहीं कांग्रेस के तेज तर्रार और जनप्रिय नेता रहे पूर्व विधायक (2017) मनोज रावत में कांग्रेस ने दांव खेला है, बद्रीनाथ और मंगलौर का विधान सभा उपचुनाव हारने के बाद भाजपा केदारनाथ सीट को लेकर गंभीर है वहीं कांग्रेस अब इस सीट में अपनी जीत सुनिश्चित मान के चल रही है