Sunday 06/ 07/ 2025 

कोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा यावी ने तीरंदाजी में जीता गोल्डकोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्ताव
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़दीपावलीपौड़ी गढ़वालसुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार : देवी रोड के विजय गार्डन और नजीबाबाद रोड में सजा पटाखों का बाजार,

दीपावली में आज और कल में लगेगा पटाखों का मेला, उमड़ेगी भीड़

कोटद्वार : इस वर्ष दीपावली में प्रशासन ने कोटद्वार शहर में दो जगह पटाखों की बिक्री के लिए चयनित करी है जिस में एक जगह देवी रोड में विजय गार्डन और दूसरी नजीबाबाद रोड में सुनिश्चित की गई, दोनों जगह पटाखों का मेला आज से सज चुका है,तमाम तरह के पटाखें बाजार में उपलब्ध होंगे, बाजार में आग से कोई जनहानि न हो इसके लिए दमकल विभाग मौके में जल वाहन समेत मौजूद रहेगा, पटाखा बाजार व्यापारियों को सारी सुरक्षा की दृष्टि से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं और उनका पालन करने के सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं,यातायात निरीक्षक अनुराग कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे शहर के मुख्य मार्गों में होने वाले व्यवधान को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं,साथ ही नगरवासियों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करी है,

भीड़भाड़ वालें इलाकों में पुलिस गश्त दिन भर बनी रहेगी, चीता पुलिस और 112 को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं,

शहर के सभी प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधियों ने शहरवासियों को दीपावली त्यौहार की शुभ कामनाएं प्रेषित करी हैं,

Check Also
Close

[gtranslate]