कोटद्वार : देवी रोड के विजय गार्डन और नजीबाबाद रोड में सजा पटाखों का बाजार,
दीपावली में आज और कल में लगेगा पटाखों का मेला, उमड़ेगी भीड़

कोटद्वार : इस वर्ष दीपावली में प्रशासन ने कोटद्वार शहर में दो जगह पटाखों की बिक्री के लिए चयनित करी है जिस में एक जगह देवी रोड में विजय गार्डन और दूसरी नजीबाबाद रोड में सुनिश्चित की गई, दोनों जगह पटाखों का मेला आज से सज चुका है,तमाम तरह के पटाखें बाजार में उपलब्ध होंगे, बाजार में आग से कोई जनहानि न हो इसके लिए दमकल विभाग मौके में जल वाहन समेत मौजूद रहेगा, पटाखा बाजार व्यापारियों को सारी सुरक्षा की दृष्टि से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं और उनका पालन करने के सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं,यातायात निरीक्षक अनुराग कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे शहर के मुख्य मार्गों में होने वाले व्यवधान को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं,साथ ही नगरवासियों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करी है,
भीड़भाड़ वालें इलाकों में पुलिस गश्त दिन भर बनी रहेगी, चीता पुलिस और 112 को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं,
शहर के सभी प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधियों ने शहरवासियों को दीपावली त्यौहार की शुभ कामनाएं प्रेषित करी हैं,