Friday 04/ 07/ 2025 

दुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्म
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

ब्रेकिंग : कोटद्वार उत्तराखंड की बेटी का क्रिकेट के अंडर 15 में चयन/ गौरव का क्षण

कोच मोहित बिष्ट की रही अहम भूमिका/सनराइज क्रिकेट अकादमी चलाते हैं मोहित

कोटद्वार: खुश खबरी ये है कोटद्वार शहर की बेटी गौरी गुसाईं का चयन उत्तराखंड क्रिकेट अंडर 15 में हो गया है,गौरी ने उत्तराखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया , वहीं क्रिकेटर गौरी गुसाईं को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका वाले कोच मोहित बिष्ट (सनराइज क्रिकेट अकादमी) द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची कोटद्वार की प्रथम महिला महापौर श्रीमती हेमलता नेगी और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने गौरी गुसाईं को सम्मानित किया।


समारोह में गौरी गुसाईं के कोच श्री मोहित बिष्ट और उनके माता-पिता को भी बधाई दी गई। सनराइज क्रिकेट अकादमी के ऑनर मोहित बिष्ट जी ने इस आयोजन को गौरवपूर्ण बनाते हुए गौरी गुसाईं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


अपने संबोधन में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गौरी गुसाईं ने कोटद्वार और उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। और यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और अभिभावकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने बच्चों को खेलों में भी बढ़ावा दें, ताकि वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और देश का नाम रोशन कर सकें।


वहीं प्रथम और निवर्तमान महापौर नगर निगम कोटद्वार श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि बच्चियों की शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेल और अन्य कलाओं में प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है। गौरी गुसाई ने यह साबित किया है कि एकाग्रता और कठिन परिश्रम से हर सपना साकार हो सकता है। मैं सभी माता-पिता से अपील करती हूं कि वे अपनी बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर दें। कोटद्वार की यह बेटी आज पूरे क्षेत्र की प्रेरणा बन गई है।”
कार्यक्रम में शामिल अन्य गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ठ कांग्रेसी श्री साबर सिंह नेगी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, प्रदेश महासचिव बृजपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष सुदर्शन रावत, सुनील सेमवाल, राकेश शर्मा भी मौजूद रहे जिन्होंने गौरी की उपलब्धि की सराहना की और साथ ही उनके कोच मोहित बिष्ट और माता पिता को भी बधाई दी।

सुदर्शन चक्र लाइव की तरफ से गौरी गुसाईं को बहुत बहुत शुभकामनाएं 

Check Also
Close

[gtranslate]