चेन्नई के एक मंदिर की दान पेटी में गिरा आई फोन मोबाइल,मंदिर प्रबंधन बोला वापस नहीं मिलेगा
मोबाइल का डाटा मिलेगा सिर्फ वापस

चेन्नई : ख़बर चेन्नई के पास थिरुपुरुर के कंस्वामी मंदिर की है,दिनेश परिवार सहित मंदिर दर्शन के लिए आए थे, जेब से चढ़ावा निकालते वक्त उनका आई फोन मोबाइल दान पेटी में गिर गया था, जो वापस नहीं दिया गया,
देखें 👉कोटद्वार नगर निगम के चुनाव में भाजपा नेता सुमन कोटनाला की दावेदारी
दिनेश ने मंदिर प्रशासन से मोबाइल वापस करने को कहा, मंदिर प्रशासन ने कहा कि मोबाइल वापस नहीं मिलेगा, क्योंकि परंपरा के मुताबिक दान पेटी में आई हुई हर चीज मंदिर के देवता के खाते में जाती है, आप अपना सिम कार्ड और फोन डेटा ले सकते हैं।