दुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीज
जिस पिल्ले की जान बचाई उसी ने काटा था, फराना गांव में छाया मातम

कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत /नहीं लगवाया था एंटी रेबीज
उत्तरप्रदेश : के बुलंदशहर में एक दुखद घटना हुई. यहां के फराना गांव में 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से दर्दनाक मौत हो गई. मार्च 2025 में उन्हें कुत्ते के एक छोटे बच्चे ने काट लिया था. ब्रजेश ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी और अब उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि पिल्ला कुछ दिन पहले नाले में गिर गया था उसको बचाने के समय ब्रजेश को उसने काट लिया था,बृजेश की मौत से कुछ दिन पहले बनाए गए वीडियो में उसे दर्द से तड़पते और चीखते हुए दिखाया गया है. एक क्लिप में कबड्डी खिलाड़ी को हिंसक रेबीज के हमले का सामना करते हुए देखा गया
यहां देखें वीडियो👉 पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बेबाकी
आपको बता दें बृजेश ने करीब तीन महीने पहले एक पिल्ले को बचाया था, जिसने उसे काट लिया था. हालांकि, बृजेश ने इसे मामूली चोट समझकर रेबीज का इंजेक्शन नहीं लिया.जानकारी के अनुसार उनके कोच प्रवीण कुमार ने कहा, “बृजेश ने अपने हाथ में दर्द को सामान्य कबड्डी की चोट समझ लिया था. काटने की चोट मामूली लग रही थी और उसे नहीं लगा कि यह गंभीर है, इसलिए उसने टीका नहीं लगवाया. जिस कारण बृजेश की मौत हो गई थी, बृजेश बुलंदशहर के फराना गांव के रहने वाले थे. पूरा गांव अपने चहेते कबड्डी खिलाड़ी को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा.