ब्रेकिंग यूपी के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़,100 से ज्यादा लोगों की मौत
बुधवार को घटना स्थल का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी

यूपी के हाथरस जिले में भयंकर भगदड़,सत्संगी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग
यूपी: हाथरस जिले के रतिभानपुर में मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा. यहां एक सत्संग प्रवचन करने वाले भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत बताई जा रही है. बता दें कि संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभानपुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे. सत्संग पंडाल में अचानक भगदड़ हुई और मौत का तांडव देखने को मिला, लोग एक- दूसरे के उपर गिरते हुए चले गए. मौके में आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं,
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी के अलीगढ़, हाथरस और अन्य जिलों में श्री नारायण साकार हरि का कार्यक्रम हर मंगलवार को आयोजित किया जाता है. इसमें हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ती है. इस दौरान भोले बाबा से जुड़े हजारों स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं खाने पीने से लेकर भक्तों के लिए जरूरी इंतजाम करते हैं.
बता दें कि भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के नाम से प्रसिद्ध संत पश्चिमी यूपी में ज्यादा प्रचलित हैं. नारायण साकार हरि या साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ था. पटियाली तहसील में गांव बहादुर में जन्मे भोले बाबा खुद को गुप्तचर विभाग का पूर्व कर्मचारी बताते हैं. दावा है कि 26 साल पहले बाबा सरकारी नौकरी छोड़ धार्मिक प्रवचन करने लगे. भोले बाबा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर में लाखों अनुयायी हैं.