कोटद्वार : व्यापार संघ करेगा 8 जुलाई को बाजार बंद
नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता से नाराज व्यापार संघ

8 जुलाई कोटद्वार बाजार बंद
कोटद्वार : शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर निगम लगातार अपनी सख्त कार्यवाही करता रहता है लेकिन उसके बाद भी कोटद्वार शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, आज नगर आयुक्त वैभव गुप्ता और सहायक नगर आयुक्त चंद्र शेखर शर्मा के निर्देशन में हुई शहर में अतिक्रमण के ऊपर कार्यवाही में स्थानीय बाजार समेत देवी रोड और गोखले मार्ग की कुछ दुकानों में लाल निशान फिर से लगा दिए गए जिस कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया,जिस कारण 8 जुलाई को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है,कुछ दुकानों के अतिक्रमित हिस्से को तो तुरंत ही ध्वस्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है, जिस कारण व्यापारी में हड़कंप मच गया,
आपको बता दें कोटद्वार शहर अतिक्रमण से भरा पड़ा है जिस कारण यातायात बाधित होता है और राह चलते लोगों को भी चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे कार्यवाही होनी जरूरी है पर व्यापार संघ के सभी पदाधिकारियों ने इसे न्याय संगत कार्यवाही न मानते हुए अपनी नाराजगी जताई है
देखें वीडियो 👉विधायक ऋतु खंडूरी भूषण अतिक्रमण में क्या बोली
व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया (भंजू) ने कहा की नगर निगम को अतिक्रमण सिर्फ बाजार के कुछ एक हिस्सों में नजर आता है जबकि कोटद्वार के सभी 40 वार्डों में अतिक्रमण हो रखा है वहां नगर निगम कोई भी कार्यवाही नही करता ,वहीं व्यापार संघ के महामंत्री नवीन गोयल ने अपनी नाराजगी जताते हुए निगम को पूरा दोष देते हुए कहा की हम व्यापारियो के साथ है और 8 जुलाई को बाजार बंद करने का निर्णय लेते है, समूचे बाजारी क्षेत्र में बाजार बंद का अनाउंसमेंट करवा दिया गया है,
एक वार्ता में व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने सुदर्शन चक्र लाइव से कहा की हम पूरी तरीके से व्यापारी भाइयों के साथ हैं और 8 जुलाई को बाजार बंद का ऐलान करते हैं सभी लोगों से 10:30 बजे झंडा चौक स्थित हिंदू पंचायती धर्मशाला में पहुंचने का निवेदन किया गया है, जिसके बाद जुलूस के रूप में नगर निगम तक जा कर मौके पर ही शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा,