कोटद्वार निवासी शिक्षक शशि भूषण अमोली को मिला सम्मान ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ द्वारा दी गई डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि
विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से सम्मानित

कोटद्वार: पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा द्वारा समाजसेवा व संस्कृति के संबर्धन के क्षेत्र मे नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम मे 24 जुलाई 2024 को कोटद्वार निवासी शिक्षक श्रीमान शशि भूषण अमोली को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से समानित किया गया।
[ यहां भी देखें👉रक्त दान में क्या बोली स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ]
आपको बताते चलें शिक्षक शशि भूषण अमोली एक शिक्षक होने के साथ साथ एक समाज सेवी और पहाड़ी गायन कला के एक मंझे हुए कलाकार भी हैं स्थानीय स्तर में भी उनको बहुत सम्मान मिले हैं ऐसे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा द्वारा समाजसेवा व संस्कृति के संबर्धन के क्षेत्र में डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से समानित किया जाना समूचे उत्तराखंड राज्य के लिए भी गौरव की बात है,सम्मान दिए जाने के बाद उनके शुभ चिंतकों द्वारा उनको लगातार बधाई संदेश मिल रहें हैं
सुदर्शन चक्र लाइव शिक्षक शशि भूषण अमोली जी को उनके इस सम्मान के लिए उन्हें शुभ कामनाएं प्रेषित करता है