उत्तराखंड बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में होगी कार्यवाही चेतावनी जारी
शासन ने किया ऑफिस मेमोरेंडम जारी,होगी संस्थानों की जांच
उत्तराखंड में भी अब सुरक्षा के दृष्टिगत उन सभी कोचिंग संस्थानों की जांच की जाएगी जो अपने संस्थानों का संचालन अपने भवनों के भूमिगत तलों यानी की बेसमेंट में करवा रहे हैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने एक कार्यालय ज्ञाप (ऑफिस मेमोरेंडम) जारी कर दिया है और सभी संबंधित विभागों को इस मेमोरेंडम से अवगत करा दिया है,
आपको बता दें दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते एक नामी गिरामी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण उस संस्थान में कोचिंग ले रहें तीन अभियार्थियों की डूब कर असमय मृत्यु हो गई थी,हालांकि संस्थान में कार्यवाही हो गई है, लेकिन छात्र छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहें ऐसे संस्थानों के लिए अभी तक कोई विशेष नियम नही बनाए गए हैं,
उत्तराखंड प्रदेश में भी सुरक्षा को ताक में रख कर कोचिंग संस्थान चलाए जा रहें हैं प्रदेश में इन दिनों वर्षा ऋतु काल अपने चरम में हैं तमाम आपदाएं पहाड़ी इलाकों में आ रही हैं और मौसम विभाग द्वारा लगातार अलर्ट भी जारी किए जा रहें है, जलभराव की की विकट स्थिति को देखते हुए समय समय में जिलाधिकारियों द्वारा स्कूलों के अवकाश भी घोषित किए जा रहें है,
ऐसे संस्थान जो बेसमेंट से संचालित किए जा रहें हैं उनको शीघ्र नोटिस जारी कर उनमें दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी,,,