कोटद्वार में सांड हुआ आक्रामक,मारने को दौड़ा पीछे–देखें वीडियो
पदमपुर चौराहे की घटना

कोटद्वार शहर अब बेलगाम होता जा रहा है आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा जो जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, आज सुबह ही एक सरफिरा सांड लोगों के पीछे मारने को दौड़ता हुआ नजर आया, किसी तरह से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई,नीचे दिए गए लिंक में आप खोल कर देख सकते है 👉📺यहां देखें वीडियो की किस तरह से पागल सांड लोगों के पीछे भाग रहा है और लोग अपनी जान बचा का भाग रहें हैं,
आपको बता आए दिन कोटद्वार शहर में आवारा कुत्तों, पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसे में लोगों का पैदल चला मुश्किल हो गया है कई बार इन पशुओं की टक्कर से बड़े हादसे भी हो जाते हैं सभी संबंधित विभाग अपने हाथ खड़े कर चुके हैं,ऐसे में शहर का क्या हाल होगा ये बहुत बड़ा सवाल है,