कोटद्वार देवी रोड में बंद पड़ी नहर का सफाई कार्य शुरू,मौके में पहुंचे नगर निगम उप आयुक्त चंद्र शेखर शर्मा
बरसात में भर जाती हैं नहर,लोग थे परेशान

कोटद्वार शहर में बढ़ती गंदगी और बढ़ते अवैध अतिक्रमण कों देखते हुए आज कोटद्वार शहर के मुख्य मार्ग देवी रोड में नालियों के उपर रखी गई स्लैब को मौके में नगर निगम उप आयुक्त चंद्र शेखर शर्मा की उपस्तिथि में जेसीबी उपकरण के माध्यम से हटाने का कार्य शुरू किया गया,जिस कारण लोगों में हलचल पैदा हो गई, कुछ दुकानों और भवनों के कुछ हिस्से इसकी जद में आए लेकिन आपसी सामंजस्य से मौके में हालात सुधार लिए गए,
आपको बताते चले देवी रोड में पुराने समय में एक बड़ी नहर अपने पूरे स्वरूप में बहा करती थी लेकिन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए नहर को एक मोटी स्लैब से ढक दिया गया और बारिश के पानी की निकासी के लिए ये नहर उपयोग में लाई जाने लगी,समय समय में इस नहर में गंदगी फसने के कारण पानी सड़कों में आ जाने के कारण आम जन मानस परेशान था,काफी शिकायतें निगम में भी दर्ज हैं, ऐसे में हालात की गम्भीरता को देखते हुए पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देशन में ये सब सफाई कार्य किया जा रहा है ,