Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार बारिश से देवी रोड में जन जीवन अस्त व्यस्त ,खुली नहर में डूबने का खतरा, देखें तस्वीरें

तड़ियाल चौक में नहर ओवर फ्लो

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल) शहर में बीती रात हुई भारी बारिश से जन जीवन अस्त ,जगह जगह सड़कों में पानी भरा,वहीं देवी रोड में बीते दिनों नगर निगम द्वारा नहरों के ऊपर से निकाली गई स्लैब से नहरों में भरा पानी ,नहरों से निकाला गया मलबा फिर नहरों में समाया, वहीं तड़ियाल चौक में नहर हुई ओवर फ्लो,नहरों में पानी भर जाने से गहरी नहर में डूबने का खतरा मंडरा रहा है, संबंधित विभागों की लापरवाही के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,

तड़ियाल चौक

आपको बता कोटद्वार शहर में बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण जन मानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,थोड़ी देर की बारिश में भी सड़के पानी से भर जा रही है, कहीं कहीं घरों के भीतर पानी भर जाने की सूचना भी मिल रही है, बीते दिनों नगर निगम द्वारा देवी रोड में नहर के ऊपर से हटाई गई स्लैब और फिर नहर से निकाला गया मलबा कहीं न कहीं खतरे की वजह बना हुआ है, नहरों की गहराई ज्यादा होने के कारण पानी भर जाने पर जानवरों के डूब जाने का खतरा बना हुआ है ऐसे में अगर शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए संबंधित विभाग इसमें जल्द संज्ञान ले , वरना जनाक्रोश बड़ सकता है,

Check Also
Close

[gtranslate]