Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालसुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार:आवारा पशुओं को फिर से अपने आंगन में बांध ले वरना होगी कार्यवाही,पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश

1 सितंबर से अभियान, पशु को टैग लगवा ले वरना खैर नहीं

1 सितंबर 2024 से 15 दिनों का अभियान कृपया पशु स्वामी अपने पशु को आवारा ना छोड़ें साथ ही अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन करवा लें वरना होगी कानूनी कार्यवाही

एसएसपी पौड़ी श्रीमान लोकेश्वर सिंह ने दिए सख़्त आदेश

👉 एसएसपी का सख़्त आदेश अपने आवारा पशुओं को फिर से बांध ले खूंटे से वरना होगी कार्यवाही

कोटद्वार : जनपद पौड़ी के सारे शहरों और कस्बों में  आवारा घूम रहे पशुओं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन आवारा पशुओं द्वारा लोगों को लगातार चोटिल किया जा रहा है, इन आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें भी बढ़ती जा रही है या सड़क दुर्घटना होने की पूरी सम्भावना भी बनी रहती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को पशुओं को आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, अभियान से पहले सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगों को अपने पालतू पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा न छोड़ने हेतु एनाउन्समेन्ट के माध्यम व अन्य माध्यमों से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद भी अगर कोई पशु स्वामी अपने पालतू पशु को आवारा छोड़ता है तो उसके विरूद्ध ‘ गौ वंश संरक्षण अधिनियम-2015’ के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी

👉यहां देखें कोटद्वार में दो सांडों की लड़ाई

जनपद पुलिस द्वारा पशु स्वामियों से निवेदन किया गया है कि अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवायें, साथ ही अपने पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा न छोड़ें।क्योंकि अपने पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा छोड़ने की दशा में दुर्घटना घटित हो सकती है। जिससे गौ वंश के चोटिल होने के साथ साथ जनहानि होने की भी संभावना भी बनी रहती है।

कुछ पशु स्वामियों द्वारा अपने दुधारू गायों के दूध न देने के बाद सड़कों पर आवारा छोड़ दिया जाता है। जिससे पशु पॉलिथीन कूड़ा करकट आदि खाकर मर जाते हैं। अतः मानवता के दृष्टिगत अपने पशुओं को सड़को पर आवारा न छोड़कर अपने घर की गौशालों में ही रखकर पालन पोषण करें।

आपको बता दें जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिस कारण पैदल और वाहन से चलना कठिन हो गया है दुर्घटना के बाद पशु और लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है नगर निगम भी लगतार प्रयासरत था ऐसे में पुलिस टीम भी सहयोग करे तो कुछ दुर्घटनाओं में कमी आए,एसएसपी के इस अभियान के बाद कुछ राहत मिले,

Check Also
Close

[gtranslate]