ब्रेकिंग कोटद्वार के कॉन्वेंट स्कूल का छात्र लापता, हरिद्वार से मिला
कोटद्वार पुलिस की तुरंत कार्यवाही,बच्चे को किया सकुशल बरामद

कोटद्वार के फेमस स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का 9वीं क्लास का 14 वर्ष का एक छात्र 29 तारीख की शाम से गुमशुदा बताया जा रहा था, हालांकि सूत्रों के हवाले से लोकेशन मिलने की खबर भी प्राप्त हो रही है पुलिस टीम खोज बीन के रवाना हो चुकी है बच्चे के सकुशल बरामदगी हो चुकी है,
(बरामद बच्चे के साथ हे.का. हेमंत कुमार एसओजी और होमगार्ड जवान कुलदीप सिंह
(फाइल फोटो)
आपको बता दें कॉन्वेंट स्कूल का एक छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद घर न जा कर कहीं और के लिए निकल पड़ा, जिस कारण जब बच्चा घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे, परिजनों ने कोतवाली में एक गुमशुदा होने की तहरीर दी,जिस कारण मामला नाबालिग बच्चे से जुड़े होने के कारण गंभीर भी था पुलिस की एएचटीयू और एसओजी तुरंत हरकत में आई और अब खोज बीन जारी रखते हुए बच्चे को सीमावर्ती जिले हरिद्वार से बरामद कर लिया गया है, बच्चे को वापस लाया जा रहा है,,,
सुदर्शन चक्र लाइव से कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजर फादर जॉर्ज ने दूरभाष में बताया की बच्चे के वापस मिलने के बाद बच्चे की काउंसलिंग की जाएगी, साथ ही स्कूली बच्चो की सुरक्षा में कोई भी कमी नहीं की जाएगी, बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा से प्रतिबद्ध है और रहेगा,,
आपको बता दें छात्र छात्राओं की बिना बताए स्कूल से या घर से निकल जाने की घटनाएं पहले भी होती आई है ,ऐसे में उत्तराखंड कोटद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और एसओजी की तुरंत कार्यवाही सराहनीय रही हैं,
कॉन्वेंट स्कूल के इस बच्चे का स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर ना जाकर सीधे अन्य स्थान में चले जाना ,कोई मानसिक तनाव था,पढ़ाई का दवाब था या फिर कोई डांट या उत्पीड़न इसके पीछे क्या कारण रहें ये तो बच्चे की काउंसलिंग में निकल कर आएगा,