कोटद्वार एस.डी.एम ने शराब की दुकान में की छापेमारी,मिली थी ओवर रेट की शिकायत
ठेका संचालकों में हड़कंप

कोटद्वार में विभिन्न शराब की दुकानों में तय मूल्य से अधिक दामों में शराब का विक्रय किए जाने की शिकायत उपभोक्ता द्वारा किए जाने पर बीते दिनों एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने ताबड़तोड़ छापेमारी करी,कुछ दुकानों में शिकायत का सही पाया जाने पर कार्यवाही करने की संस्तुति आबकारी अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जा रही है प्रदेश भर में टीम ने मंगलवार को पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपद में छापेमारी अभियान चलाया, अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा,
आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। औचक चले इस अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप में मच गया। उत्तराखंड राज्य में शराब को लेकर मामले काफी गंभीर होते जा रहे हैं लोग परेशान हैं वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश हैं की कोई कोताही बरती नही जाएगी,चाहे शराब का मूल्य से अधिक दामों में विक्रय हो,शराब पीकर गाड़ी चलाना हो,अवैध शराब का कारोबार हो, सरकार सख्त कार्यवाही करेगी,