कोटद्वार में लायंस क्लब डिग्निटी का अधिष्ठापन , ला. राजेश बत्रा बने अध्यक्ष
देश भर में अपने अच्छे कार्य के लिए जानी जाती है लायंस क्लब डिग्निटी

कोटद्वार में आज समाजिक संस्था के रूप में देश भर में काम करने वाली लायंस क्लब डिग्निटी कोटद्वार इकाई का अधिष्ठापन कार्यक्रम हुआ जहां नई कार्यकारणी का गठन कर उनको पदों से सर्जित किया गया, अध्यक्ष पद में राजेश बत्रा और सचिव पद में रोहित बत्ता चयनित हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य मण्डल अध्यक्ष ए के मित्तल द्वारा नवीन सदस्यों को शपथ दिलवाई गई, साथ ही पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया,


आपको बता दें लायंस क्लब डिग्निटी का मिशन, स्वयंसेवकों,स्वास्थ्य और समाज कल्याण में सुधार करने, समाज के कमजोर वर्ग को मजबूत करने और मानवीय सेवाओं और अनुदानों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए सशक्त बनाना है,
इस मौके में अध्यक्ष ला राजेश बत्रा,सचिव ला रोहित बत्ता,ला प्रशांत रस्तोगी , ला पंकज बिजिलवान,ला आदित्य गुप्ता, ला विनय सिसोदिया, और ला विनय मित्तल समेत तमाम लोग मौजूद रहें,