Tuesday 29/ 07/ 2025 

कोटद्वार : 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त कर लें अपना सरकारी राशन, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देशकोटद्वार विधायक के निर्देश पर जीएमवीएन की बड़ी कार्यवाही भाबर इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी कैलाश अधिकारी को हटाया गया /गैस घटतोली से आए थे विवादों मेंकोटद्वार जल संस्थान के स्थानीय संविदा श्रमिक दिखे नाराज,बोले ई टेंडरिंग प्रक्रिया खत्म करोकोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,कोटद्वार में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला,कहा धामी सरकार के चार साल विफलताओं से भरेकोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बातकोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमणकोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा यावी ने तीरंदाजी में जीता गोल्डकोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीज
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालसुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार : दिया दिव्यांग संस्था में अब बच्चे सीखेंगे संगीत

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के OSD राज भूषण सिंह रावत की बहन श्रुति रावत भी दिव्यांग संस्थान में पहुंची

कोटद्वार : शहर के एक प्रसिद्ध दिया दिव्यांग संस्था में अब बच्चे संगीत की शिक्षा ले सकेंगे, जहां एक अलग सा माहौल देख बच्चे खुश नजर आए वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के OSD कोटद्वार निवासी राज भूषण सिंह रावत की बहन श्रुति रावत भी दिव्यांग संस्थान में पहुंची और बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया,साथ ही बच्चों को उनकी जरूरत का सामान भी भेट किया, आपको बता दें श्रुति रावत निरंतर समाज सेवा के लिए तत्पर रहती है और बच्चों को कोई परेशानी न हो इसके लिए वो लगातार संस्थान को सहायता प्रदान करती रहती हैं, सुदर्शन चक्र लाइव से एक खास बातचीत में उन्होंने बताया की वो इन सभी पुनीत कार्यों के लिए अपने पिता को अपना प्रेरणा का स्रोत मानती हैं,👉 देखें दिया दिव्यांग संस्था पहुंची श्रुति रावत से ख़ास बातचीत

दिया दिव्यांग संस्था की संस्थापिका कविता मलासी ने बताया की अब बच्चे अच्छी देख रेख के साथ अच्छी संगीत की शिक्षा भी पा सकेंगे, बच्चों को संगीत सिखाने के लिए एक संगीत का अध्यापक भी रख लिया गया है जो नियमित रूप से बच्चों को संगीत सिखाया करेंगे, साथ हीं उन्होंने सभी ऐसे लोगों से निवेदन भी किया की जो लोग इन दिव्यांग बच्चों की मदद करना चाहते हैं वो कभी भी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं

Check Also
Close