Wednesday 16/ 07/ 2025 

कोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,कोटद्वार में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला,कहा धामी सरकार के चार साल विफलताओं से भरेकोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बातकोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमणकोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा यावी ने तीरंदाजी में जीता गोल्डकोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मान
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बात

एवीएन स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा रही हैं स्वर्णा नेगी/स्कूल में खुशी का माहौल

कोटद्वार की स्वर्णा नेगी  का देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ चयन ,जल्द लेगी प्रशिक्षण/ ऑल इंडिया में पाई 819 वीं रैंक/भाबर के एवीएन स्कूल की होनहार छात्रा रही है स्वर्णा नेगी

कोटद्वार के लच्छमपुर कलालघाटी निवासी स्वर्णा नेगी पुत्री भारत सिंह नेगी अब घोड़ाखाल जैसे देश के प्रमुख सैनिक स्कूल से प्रशिक्षित होगी,इस परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड से 2nd गर्ल कैटेगरी पाने वाली स्वर्णा का चयन नैनीताल जिले के घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हो गया है,जो कि बड़े हर्ष की बात है, एवीएन स्कूल के कक्षा 5 की छात्रा रही स्वर्णा ने सैनिक स्कूल में चयनित होकर अपने शहर कोटद्वार और स्कूल का नाम रोशन करा है बचपन से होनहार रही स्वर्णा नेगी काफी समय से सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी कर रही थी, सैनिक स्कूल के परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है,घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,

घोड़ाखाल का सैनिक स्कूल नैनीताल के भवाली के पास स्थित है,यह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के नाम से प्रसिद्ध आर्मी स्कूल का मुख्यालय है ,घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है, देश को ट्रेंड ऑफिसर देने में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रमुख भूमिका रही है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वर्णा नेगी भारतीय सेना को अपनी सेवाएं देंगी,

 

Check Also
Close

[gtranslate]