कोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बात
एवीएन स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा रही हैं स्वर्णा नेगी/स्कूल में खुशी का माहौल

कोटद्वार की स्वर्णा नेगी का देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुआ चयन ,जल्द लेगी प्रशिक्षण/ ऑल इंडिया में पाई 819 वीं रैंक/भाबर के एवीएन स्कूल की होनहार छात्रा रही है स्वर्णा नेगी
कोटद्वार के लच्छमपुर कलालघाटी निवासी स्वर्णा नेगी पुत्री भारत सिंह नेगी अब घोड़ाखाल जैसे देश के प्रमुख सैनिक स्कूल से प्रशिक्षित होगी,इस परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड से 2nd गर्ल कैटेगरी पाने वाली स्वर्णा का चयन नैनीताल जिले के घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हो गया है,जो कि बड़े हर्ष की बात है, एवीएन स्कूल के कक्षा 5 की छात्रा रही स्वर्णा ने सैनिक स्कूल में चयनित होकर अपने शहर कोटद्वार और स्कूल का नाम रोशन करा है बचपन से होनहार रही स्वर्णा नेगी काफी समय से सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी कर रही थी, सैनिक स्कूल के परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है,घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,
घोड़ाखाल का सैनिक स्कूल नैनीताल के भवाली के पास स्थित है,यह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के नाम से प्रसिद्ध आर्मी स्कूल का मुख्यालय है ,घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है, देश को ट्रेंड ऑफिसर देने में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की प्रमुख भूमिका रही है, प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वर्णा नेगी भारतीय सेना को अपनी सेवाएं देंगी,