कोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमण
देवी रोड में खुली नालियों में दुर्गंध और मच्छर पनपने का खतरा

बारिश होने पर दिन प्रति दिन खुल रही है कोटद्वार नगर निगम की पोल/बहुत जगह अभी तक निकासी प्रक्रिया पूरी नहीं/सफाई पर ध्यान नहीं
कोटद्वार में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त सा रहा,जहां गोविंद नगर वार्ड नंबर 15 में गलियां बारिश के पानी के साथ आए मलबे से चोक होती रही जो लोगों के लिए आफत बना रहा, वहीं दूसरी तरफ कोटद्वार की व्यस्तम सड़क देवी रोड से लगती हुई बंद नाली को विगत दिनों में जिस तत्परता से निकासी के लिए खोल दिया गया था उसी गति से उसकी सफाई और निकासी में ध्यान नहीं दिया जा रहा है, खुली नालियों में अब दुर्गंध आनी शुरू हो गई, नालियों में गंदे पानी के जमाव से बरसाती मच्छरों के पनपने की पूरी आशंका बनी हुई है, तमाम वार्डों से शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम को कोसना शुरू कर दिया गया है, वार्ड नंबर 16 की पार्षद रजनी देवी ने बताया कि बरसात शुरू होने के बाद भी बहुत सी नालियों की निकासी के साथ सफाई अभी तक नहीं हो पाई है साथ ही बारिश का पानी वार्ड नंबर 17 से नहरों के बंद होने पर ओवर फ्लो होकर वार्ड नंबर 16 में घरों में घुस रहा है,
यहां देखें वीडियो 👉 निगम मेयर शैलेन्द्र रावत देवी रोड की बंद नाली को लेकर क्या बोले
वहीं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने देवी रोड में औचक निरीक्षण कर निगम कर्मचारियों को सफाई करने की हिदायत दी है साथ ही पीडब्लूडी के अधिकारियों से बात करने का हवाला देकर कहा नहर और नालियों कि इस समस्या को जल्द खत्म किया जाए ,नगर निगम के मेयर शैलेन्द्र रावत लगातार पूरे निगम क्षेत्र में भ्रमण कर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं,साथ ही नगर आयुक्त लगातार पी एल शाह का कहना है कि वर्तमान में किसी भी निगम समस्या को हर हाल में खत्म किया जायेगा, अब देखने वाली बात ये होगी कि निगम में उत्पन्न समस्याओं को कौन पूरी जिम्मेदारी से निभाएगा,ये समय बतायेगा,