Thursday 17/ 07/ 2025 

कोटद्वार जल संस्थान के स्थानीय संविदा श्रमिक दिखे नाराज,बोले ई टेंडरिंग प्रक्रिया खत्म करोकोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,कोटद्वार में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला,कहा धामी सरकार के चार साल विफलताओं से भरेकोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बातकोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमणकोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा यावी ने तीरंदाजी में जीता गोल्डकोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगे
उत्तराखंडकोटद्वारटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़पुरस्कारपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,

बलूनी पब्लिक स्कूल शिक्षा और खेलों में हमेशा रहा है गंभीर/जल्द खोलेगा स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स

बलूनी पब्लिक स्कूल ने किया एवरेस्ट विजेताओं का सम्मान

कोटद्वार :आज दिनांक 10 जुलाई 2025 को शहर के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक बलूनी पब्लिक स्कूल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतेह करने वाले गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल ,मेजर सूबेदार शैलेंद्र मोहन बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि जयवीर सिंह रावत जी की उपस्थिति में नायब सूबेदार सुनील सिंह, हवलदार रघुवीर सिंह एवं लांस नायक धर्मवीर सिंह जी को एवरेस्ट पर भारत का झंडा लहराने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी भी मौजूद रहे। विपिन बलूनी जी एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा एवरेस्ट विजेताओं का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यहां देखें वीडियो 👉 कांग्रेस ने गिनाई भाजपा की चार साल की कमियां

इस अवसर पर एवरेस्ट विजेता सुनील सिंह जी के द्वारा एवरेस्ट फतह करने के दौरान उनके जीवन में आई कठिनाइयां एवं एवरेस्ट फतह करने का अनुभव स्कूली छात्र छात्रों के साथ साझा किया गया। उन्होंने बताया कि किन विषम परिस्थितियों में भी उनके द्वारा एवरेस्ट चोटी पर भारत का झंडा फहराया गया। जिससे बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में भारतीय सेना में एवं एवरेस्ट विजेता बनने की भावनाओं को एक बहुत बड़ा बल मिला। अंत में बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा। कि यदि आपके अंदर कोई प्रतिभा है। या कुछ करने का जज्बा है ।तो उसको हमेशा जिंदा रखे। समय आने पर आपको एक मौका जरूर मिलेगा।उन्होंने कहा जो सपने देखते हैं सपने भी उनके ही साकार होते हैं। इस अवसर पर बलूनी क्लासेस की डायरेक्टर श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज जी बलूनी पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स डायरेक्टर अरुण नेगी एवं समस्त स्टाफ शिक्षक गण मौजूद रहे।

आपको बता दें बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन शिक्षा के साथ साथ बच्चों को उनके भीतर की छुपी हुई प्रतिभाओं को भी निखारने का काम कर रहा है,विगत दिनों में बलूनी ग्रुप द्वारा एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी कॉम्प्लेक्स का भी भूमि पूजन कर जल्द ही बच्चों द्वारा खेले जाने वाले खेलों और अन्य खेल गतिविधियों के तैयार किया जा रहा है,

Check Also
Close

[gtranslate]