कोटद्वार :देवी रोड में दुर्घटना एक की मौत शादी में पसरा मातम
बाइक सवार ने ली एक की जान

कोटद्वार : बीती श्याम देवी रोड में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, मुख्य मार्ग में स्तिथ एक बारात घर की दहलीज में खड़ी एक बारात में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बरातियों को टक्कर मार दी जिस कारण बारात में अफरा तफरी मच गई, काफी लोग घायल हो गए, टक्कर लगने से गंभीर घायल एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु हो गई ,देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई,
आपको बता दें कोटद्वार एक पुराना शहर है,यातायात को लेकर कोई भी प्लान सरकार द्वारा तैयार नही किया गया है,सड़कें पुरानी है उन्ही सड़कों में लोग दौड़ रहें है,