ब्रेकिंग : कोटद्वार के एक नशा मुक्ति केंद्र से पांच उपचारधीन युवक रोशन दान तोड़ कर फरार
फिलहाल दो की बरामदगी

पांच फरार
कोटद्वार भाबर क्षेत्र के अंतर्गत संचालित एक नशा मुक्ति केंद्र से पांच उपचारधीन युवक रोशन दान तोड़ कर फरार बताए जा रहें हैं, नशे की लत छुड़ाने को लेकर संचालित ये नशा मुक्ति केंद्र मवाकोट कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से संचालित हो रहा था, विशेष सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार ये सभी युवक शौचालय के रोशनदान को तोड़कर भाग गए हैं, खबर लिखे जाने तक 2 युवकों के पकड़ में आने की खबर मिली है, मौके में संबंधित विभाग को खबर कर दी गई है भगोड़े युवकों की तलाश जारी है
विदित रहे नशे की लत छुड़ाने को इस तरह के नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन किया जाता है,जिसे रिहाब सेंटर के नाम से भी जाना जाता है
आपको बता दें कोटद्वार में स्मैक,चरस,गांजा और विभिन्न तरह के जान लेवा नशे अपने चरम पे है, युवक इसकी गिरफ्त में हैं उत्तराखंड पुलिस लगातार इस गंभीर मामले में काम कर रही है,