Thursday 03/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

ब्रेकिंग : उत्तरखंड क्रांति दल (यूकेडी) देहरादून में करेगी तांडव रैली

यूकेडी से जुड़े सभी लोग कर सकते है रैली में भागीदारीदारी

यूकेडी की तांडव रैली 

कोटद्वार में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के केंद्रीय संरक्षक डॉ शक्ति शैल कपरवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यूकेडी अब 24 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में तांडव रैली करने जा रही है क्योंकि डबल इंजन की सरकार द्वारा राज्य की उपेक्षा की जा रही है जिसे किसी भी हाल में बिलकुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा और अब उक्रांद पूरे आक्रामक रूप में होगी, पत्रकारों से वार्ता के दौरान डॉ शक्ति शैल कपरवान ने कहा कि देश के संविधान के अनुसार उत्तराखंड राज्य में भी मूल निवास की प्रक्रिया बहाल की जाए, जिसका आधार वर्ष 1950 हो। अब तक जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की समीक्षा होनी चाहिए और उत्तराखंड राज्य की परिधि में निवास करने वाले सभी नागरिकों पर यह व्यवस्था लागू हो।

👉कोटद्वार विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण घंटा घर को लेकर क्या बोली

उन्होने कहा कि देश की सभी हिमालयी राज्यों की भांति उत्तराखंड राज्य में भी विशेष व्यवस्था के अंतर्गत सख्त भू-कानून लागू हो। उत्तराखण्ड राज्य वासियों के आश्रितों को रोजगार राज्य में ही मिलने चाहिए। मूलभूत अधिकार राज्यवासियों का हक है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्थाई राजधानी गैरसैण को घोषित किया जाये।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को चेताने को लेकर 24 अक्टूबर की तांडव रैली में यूकेडी कार्यकर्ता एवं राज्यवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगे,

आपको बता दें उत्तराखंड राज्य निर्माण में यूकेडी की बहुत बड़ी भूमिका रही थी लेकिन आपसी मतभेद के चलते आज यूकेडी हासिए में है, पत्रकार वार्ता में डॉ शक्ति शैल कपरवान समेत वरिष्ठ यूकेडी कार्यकर्ता महेंद्र रावत ,युवा यूकेडी कार्यकर्ता हरीश द्विवेदी शामिल रहे,

Check Also
Close

[gtranslate]