कोटद्वार के नजीबाबाद रोड और देवी रोड विजय गार्डन में लगेगी पटाखों की दुकान
शासन और प्रशासन ने ली जनता की सुरक्षा को देखते हुए लिया निर्णय

कोटद्वार में प्रशासन ने दीपावली को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं,जनता की सुरक्षा को देखते हुए इस बार पटाखों की दुकानों के लिए दो स्थान चयनित किए गए हैं जिनमें एक नजीबाबाद रोड के एक बड़े खाली मैदान और दूसरा देवी रोड के विजय गार्डन में लगाई जाएंगी, शनिवार को तहसील में कोटद्वार एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सभी संबंधित विभागों के साथ जनता की सुरक्षा के मद्देनजर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया ,पटाखों की दुकानों के लिए टीन शेड लगाई जाएंगी, दुकानें टीन शेड के भीतर ही लगाई जाएंगी, पटखा बाजार में साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देशित किया,लाइट की व्यवस्था पानी की व्यवस्था के विद्युत विभाग और जल संस्थान को बताया गया है अग्निशमन विभाग को गाइड लाइन जारी करने को कहा गया है, पटाखा बाजार में व्यापारियों को रेत ,पानी और फायर सिलेंडर रखना अति आवश्यक होगा ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके,
👉देखें क्या हुआ जब लोकसभा सांसद अनिल बलूनी से पूछ लिया रिपोर्टर ने सवाल
मौके में एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, व्यापार मंडल से महामंत्री नवीन गोयल ,सीओ कोटद्वार विभव सैनी, नगर निगम उपायुक्त चंद्र शेखर शर्मा, अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र ,विद्युत विभाग से कमल सिंह,जल संस्थान से त्रिभुवन गुसाईं और नगर निगम से सफाई निरीक्षक सुनील कुमार मौजूद रहें,
आपको बता दें भारत वर्ष में दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है,लोग बाग पटाखों की खरीदारी करते हैं फिर उनको जलाते हैं ऐसे में कई बार दुघटनाएं घटने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, शासन प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद रहता है,