Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

दुखद : मैक्स दुर्घटना में घायल एक और बाराती ने तोड़ा दम

4 अक्टूबर को रिखणीखाल ब्लॉक इलाके में हुई थी मैक्स जीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त

कोटद्वार : एक दुखद समाचार सामने आ रहा है, रिखणीखाल  में हुई वाहन दुर्घटना में एक घायल बाराती ने बीती शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है आपको बता दें बीते दिनों 4 अक्टूबर की शाम तकरीबन 7 बजे बारातियों से भरी एक मैक्स जीप रिखणीखाल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें तीन लोगों की मौके में ही मौत हो गई थी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए थे,जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमें एक व्यक्ति ने ऋषिकेश एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है

देखें👉मालन नदी का पुल अभी तक धरासायी,सब हैरत में

रिखणीखाल ब्लॉक में 4 अक्टूबर को शाम साढ़े छः बजे एक मैक्स जीप वाहन बारातियों को वापस लेकर लौट रही थी तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी, घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया था , चिकित्सा संबंधी अभाव के चलते परिजनों ने अपना आक्रोश भी व्यक्त किया था मौके में पहुंची स्थानीय विधायक ऋतु खंडूरी भूषण और लैंसडाउन विधायक दलीप रावत को भी परिजनों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी,

Check Also
Close

[gtranslate]