Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
Indiaट्रेंडिंग न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती की जेब में हाथ साफ, पर्स हुआ गायब

भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड गए थे,मंच में हुआ पर्स गायब

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया। वह धनबाद जिले के निरसा विधानसभा पहुंचे थे। जहां से बीजेपी ने अपर्णा सेन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। मिथुन चक्रवर्ती प्रचार कर रहे थे इस दौरान उनकी जेब कट गई। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिसमें मंच से ऐलान किया गया कि जिस किसी ने पर्स चोरी किया है कृपया वापस लौटा दे।

आपको बता दें भाजपा ज्वाइन करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अपनी नफरती भाषण के लिए चारों तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में वो झारखंड के धनबाद जिले में निरसा विधान सभा गए हुए थे,वहीं मंच में किसी ने उनके पर्स में हाथ साफ कर लिया,
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंच से हो रहे ऐलान को सुना जा सकता है। ऐलान करते हुए एक नेता कह रहे हैं, ‘आपसे आग्रह है, जिस किसी ने मिथुन दा का पर्स लिया हो तो , वापस कर दे।’ झारखंड की जिस सभा में यह सब हुआ वहां बड़ी तादाद में लोग मिथुन को देखने आए थे। उनके स्वागत में सब उतावले हो रहे थे। लेकिन मंच से जानकारी दी गई कि किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। इस जनसभा में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, भीड़ ने मंच में भी जमावड़ा लगा लिया था।

देखें 👉कोटद्वार के कॉन्वेंट स्कूल ने छेड़ी नशे के खिलाफ जंग कहा say no to drugs

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से अलग-अलग पार्टियों के नेता प्रचार करने पहुंच रहे थे। वहीं बीजेपी ने भी कई स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हुए हैं। मिथुन चक्रवती भी प्रचार करने पहुंचे थे। जब मिथुन ने बीजेपी नेताओं को यह जानकारी दी कि उनका पर्स गायब हो गया है तो मंच से ऐलान होने लगा। मिथुन जनसभा में अपनी बात रखते ही जल्द वापस लौट गए।

उनके पर्स को खोजने की पूरी कोशिश हुई लेकिन पर्स नहीं मिल पाया। फिलहाल मिथुन की ओर से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

Check Also
Close

[gtranslate]