कोटद्वार : हाथियों के आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत,शिवपुर इलाके की घटना
एक घंटे तक चलता रहा खूनी संघर्ष ,चिंघाड़ते रहे हाथी

हाथियों के आपसी लड़ाई में एक हाथी की मौत
कोटद्वार के शिवपुर क्षेत्र से सटे जंगल में बीते रविवार दो हाथियों के आपसी संघर्ष में जमकर खूनी खेल हुआ, लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि एक हाथी को अपनी जान तक गंवा देनी पड़ी,घटना रविवार दोपहर की है, लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत लगता हुआ क्षेत्र शिवपुर में हाथी सुरक्षा दीवार से लगे जंगल में पन्याली पुल के नजदीक दो हाथी आपस में भीड़ पड़े,एक घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में दोनों लड़ते लड़ते शिवपुर के आबादी तक पहुंच गए थे, दोनों की चिंघाड़ इतनी तेज थी कि लोग घबरा कर घरों से बहार निकल आए, ज्यादा देर तक चिंघाड़ने की आवाज पर आमजन ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों की सूचना दी,मौके में पहुंचे वन प्रभाग के अधिकारी लगातार स्थिति को काबू करने की कोशिश में लगे रहे दोनों हाथियों का रौद्र रुप देख कर कोई भी नजदीक जाने का साहस नहीं कर पाया,
जब तक कुछ बचाव की कोशिशें की जाती तब तक एक हाथी अपना दम तोड़ चुका था, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों हाथी तकरीबन एक घंटे तक लड़ते रहे,एक हाथी के जमीन में गिरने के बाद भी दूसरा हाथी चिंघाड़ता हुआ जंगल वापस लौट गया लेकिन फिर दो बार लौट कर आया, मौके में वन प्रभाग अधिकारियों के पहुंचने पर जायजा लिया गया वहीं दो सदस्य पशु चिकित्सको के दल ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया, जांच में मृत हाथी की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई गई दांत भी छोटे थे जो सुरक्षित थे, बाद में हाथी को दफना दिया गया,
आपको बता दे कोटद्वार क्षेत्र से लगे जंगलों में हाथी लगातार 12 महीने विचरण करते रहते हैं वन विभाग लगातार गस्त में रहता है,सड़कों में हाथियों का दिख जाना आम बात है,