Thursday 03/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार : हाथियों के आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत,शिवपुर इलाके की घटना

एक घंटे तक चलता रहा खूनी संघर्ष ,चिंघाड़ते रहे हाथी

हाथियों के आपसी लड़ाई में एक हाथी की मौत

कोटद्वार के शिवपुर क्षेत्र से सटे जंगल में बीते रविवार दो हाथियों के आपसी संघर्ष में जमकर खूनी खेल हुआ, लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि एक हाथी को अपनी जान तक गंवा देनी पड़ी,घटना रविवार दोपहर की है, लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत लगता हुआ क्षेत्र शिवपुर में हाथी सुरक्षा दीवार से लगे जंगल में पन्याली पुल के नजदीक दो हाथी आपस में भीड़ पड़े,एक घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में दोनों लड़ते लड़ते शिवपुर के आबादी तक पहुंच गए थे, दोनों की चिंघाड़ इतनी तेज थी कि लोग घबरा कर घरों से बहार निकल आए, ज्यादा देर तक चिंघाड़ने की आवाज पर आमजन ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों की सूचना दी,मौके में पहुंचे वन प्रभाग के अधिकारी लगातार स्थिति को काबू करने की कोशिश में लगे रहे दोनों हाथियों का रौद्र रुप देख कर कोई भी नजदीक जाने का साहस नहीं कर पाया,

जब तक कुछ बचाव की कोशिशें की जाती तब तक एक हाथी अपना दम तोड़ चुका था, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों हाथी तकरीबन एक घंटे तक लड़ते रहे,एक हाथी के जमीन में गिरने के बाद भी दूसरा हाथी चिंघाड़ता हुआ जंगल वापस लौट गया लेकिन फिर दो बार लौट कर आया, मौके में वन प्रभाग अधिकारियों के पहुंचने पर जायजा लिया गया वहीं दो सदस्य पशु चिकित्सको के दल ने मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया, जांच में मृत हाथी की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई गई दांत भी छोटे थे जो सुरक्षित थे, बाद में हाथी को दफना दिया गया,

आपको बता दे कोटद्वार क्षेत्र से लगे जंगलों में हाथी लगातार 12 महीने विचरण करते रहते हैं वन विभाग लगातार गस्त में रहता है,सड़कों में हाथियों का दिख जाना आम बात है,

Check Also
Close

[gtranslate]