कोटद्वार संभागीय परिवहन विभाग और SDRF का संयुक्त जागरूकता अभियान
अभियान में एआरटीओ शशि दुबे समेत पूरी एसडीआरएफ टीम शामिल हुई

कोटद्वार में एआरटीओ और एसडीआरएफ की टीम ने दुर्घटनाओं और उनमें घायल व्यक्तियों के बचाव को लेकर आज एक विशेष जागरूकता संयुक्त अभियान चलाया जिसमें भगवंत ग्लोबल और आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया और संबंधित विभाग के एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करी,मौके में कोटद्वार एआरटीओ शशि दुबे समेत टीओ हरीश सती , यातायात अपर उप निरीक्षक अश्विन कुमार, यातायात आरक्षी देवेश भट्ट समेत एआरटीओ और एसडीआरएफ विभाग के सभी अधिकारी और आमजन मौजूद रहा,

एसडीआरएफ की टीम ने अभियान के तहत सभी लोगों को आपदाओं में घायल हुए लोगों की मदद करने के साथ दुर्घटना के समय कैसे घायल व्यक्ति का तुरंत प्राथमिक उपचार कर कैसे स्वास्थ्य लाभ दिया जाए इसकी जानकारी दी,साथ ही सुदर्शन चक्र लाइव से बातचीत में एआरटीओ शशि दुबे ने बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में लगातार चलाए जाएंगे ताकि आमजन को समय रहते यातायात के नियमों की सटीक जानकारी मिल सके और दुर्घटनाओं में बढ़ती अप्रिय घटनाओं को कम किया जा सके,
आपको बता दें एसडीआरएफ का गठन राज्य में होने वाली आपदाओं के समय विशेष रूप से बुला कर उनकी मदद ली जाती है, एसडीआरएफ विशेष रूप से निम्नलिखित आपदाओं को कवर करता है:
- भूकंप
- पानी की बाढ़
- चक्रवात
- बादल फटना
- सूखा
- हिमस्खलन
- कीट हमला
- ठंढ
- भूस्खलन
- शीत लहर
- मूसलधार बारिश
- सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद