कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को संभालेंगे अब नए यातायात निरीक्षक संदीप तोमर
क्या संभाल पाएंगे कोटद्वार की बिगड़ती यातायात व्यवस्था

कोटद्वार की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने अब कोटद्वार यातायात की कमान यातायात निरीक्षक संदीप तोमर के हाथों में दे दी है अब कोटद्वार के नए यातायात निरीक्षक संदीप तोमर होंगे, इस से पहले अनुराग लोहान इस पद में थे,जो स्थानांतरित होकर देहरादून चले गए हैं,
संदीप तोमर (कोटद्वार यातायात निरीक्षक ) फाइल फोटो
आज रविवार को बीईएल मार्ग स्थित यातायात कार्यालय में यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने सभी ऑटो थ्री व्हीलर, ई–रिक्शा संचालकों,जीप सुमो वाहन मालिकों, जीएमओ से अनुबंधित वाहन स्वामियों से वार्ता कर सभी को कोटद्वार की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सभी वाहन स्वामियों से सहयोग की अपील करी साथ ही कहा कि यातायात से खिलवाड़ करने वालों के ऊपर उचित कार्यवाही भी की जाएगी, साथ ही सभी थ्री व्हीलर,ऑटो, ई रिक्शा संचालकों ने अपनी अपनी रूट और पार्किंग संबंधित समस्याओं से भी यातायात निरीक्षक को अवगत कराया और जल्द कोई समाधान निकालने के लिए सहयोग मांगा,
आपको बता दें विगत कई सालों से कोटद्वार शहर की जनसंख्या तो बड़ी है लेकिन नई सड़क कोई भी नहीं बन पाई है,बल्कि सड़कों का और बुरा है,संकरी सड़कों में वाहन रेंगते रहते है,बाजार में आए आगंतुकों को अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है साथ ही ई रिक्शा की तादात बढ़ने से यातायात व्यवस्था और भी चरमरा गई है, चालानी प्रक्रिया लगातार जारी है चाहे शराब पी कर गाड़ी चलाना हो,बिना हेलमेट, दुपहिया वाहन में तीन सवारी का होना,ओवर लोड, नो एंट्री ,नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना हो,
👉ये भी देखें उत्तराखंड कोटद्वार में जब कटा यूपी रोडवेज बस का चालन हुई सीज
मौके में यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने सभी से सहयोग की अपील कर शहर की यातायात व्यवस्था को और भी सरल बनाना अपनी पहली प्राथमिकता बताया लेकिन क्या संदीप तोमर बिगड़ती यातायात व्यवस्था को संभाल पाएंगे ये एक गंभीर सवाल रहेगा,