Thursday 03/ 07/ 2025 

भाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी13 जून को कोटद्वार में प्रदर्शित होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन देवभूमि/लव और लैंड प्रकरणों में केंद्रित है फिल्मनैनीताल में हुई स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में कोटद्वार का दबदबा,बलूनी पब्लिक स्कूल के देवांश ने ब्रोंज और याहवी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंडकोटद्वारपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को संभालेंगे अब नए यातायात निरीक्षक संदीप तोमर

क्या संभाल पाएंगे कोटद्वार की बिगड़ती यातायात व्यवस्था

कोटद्वार की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने अब कोटद्वार यातायात की कमान यातायात निरीक्षक संदीप तोमर के हाथों में दे दी है अब कोटद्वार के नए यातायात निरीक्षक संदीप तोमर होंगे, इस से पहले अनुराग लोहान इस पद में थे,जो स्थानांतरित होकर देहरादून चले गए हैं,

संदीप तोमर (कोटद्वार यातायात निरीक्षक ) फाइल फोटो

आज रविवार को बीईएल मार्ग स्थित यातायात कार्यालय में यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने सभी ऑटो थ्री व्हीलर, ई–रिक्शा संचालकों,जीप सुमो वाहन मालिकों, जीएमओ से अनुबंधित वाहन स्वामियों से वार्ता कर सभी को कोटद्वार की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सभी वाहन स्वामियों से सहयोग की अपील करी साथ ही कहा कि यातायात से खिलवाड़ करने वालों के ऊपर उचित कार्यवाही भी की जाएगी, साथ ही सभी थ्री व्हीलर,ऑटो, ई रिक्शा संचालकों ने अपनी अपनी रूट और पार्किंग संबंधित समस्याओं से भी यातायात निरीक्षक को अवगत कराया और जल्द कोई समाधान निकालने के लिए सहयोग मांगा,

आपको बता दें विगत कई सालों से कोटद्वार शहर की जनसंख्या तो बड़ी है लेकिन नई सड़क कोई भी नहीं बन पाई है,बल्कि सड़कों का और बुरा है,संकरी सड़कों में वाहन रेंगते रहते है,बाजार में आए आगंतुकों को अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है साथ ही ई रिक्शा की तादात बढ़ने से यातायात व्यवस्था और भी चरमरा गई है, चालानी प्रक्रिया लगातार जारी है चाहे शराब पी कर गाड़ी चलाना हो,बिना हेलमेट, दुपहिया वाहन में तीन सवारी का होना,ओवर लोड, नो एंट्री ,नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना हो,

👉ये भी देखें उत्तराखंड कोटद्वार में जब कटा यूपी रोडवेज बस का चालन हुई सीज

मौके में यातायात निरीक्षक संदीप तोमर ने सभी से सहयोग की अपील कर शहर की यातायात व्यवस्था को और भी सरल बनाना अपनी पहली प्राथमिकता बताया लेकिन क्या संदीप तोमर बिगड़ती यातायात व्यवस्था को संभाल पाएंगे ये एक गंभीर सवाल रहेगा,

Check Also
Close

[gtranslate]