Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पुरस्कारपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

कोटद्वार न्यूज की पहल सोशल मीडिया में रील बनाने वाले हुए सम्मानित, विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने दिए उपहार

सिद्धबली मंदिर वार्षिक उत्सव को लेकर रील बनाने पर हुई थी प्रतियोगिता

विधायक ऋतु खंडूरी भूषण बोली वीडियो रील से बन सकता है पर्यटन को बढ़ावा

कोटद्वार के नामी गिरामी सोशल मीडिया चैनल कोटद्वार न्यूज के संवाददाता अवनीश अग्निहोत्री द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सिद्धबली मंदिर के वार्षिक उत्सव को लेकर सोशल मीडिया में रील बनाने को लेकर छेड़ी गई एक अनूठी मुहिम में प्रतिभाग करने वाले तमाम प्रतिभागियों को आज विधायक/विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर में कोटद्वार न्यूज से एडिटर इन चीफ अवनीश अग्निहोत्री,रिपोर्टर सुजल वर्मा समेत सचिन और तमाम प्रतिभागी शामिल हुए, कार्यक्रम में विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने आमजन को वीडियो रील के माध्यम से कोटद्वार शहर के ऐतिहासिक स्थानों और संस्कृति को प्रचारित और प्रसारित करने में सहयोग देने को लेकर सभी लोगों का आभार प्रकट किया,साथ ही अन्य मुद्दों जैसे नशे से बचाव , पर्यटन और उत्तराखंड की परंपराओं को बांधे रखने के लिए सोशल मीडिया की अहम भूमिका बताई,

आपको बता दे कोटद्वार न्यूज के कोटद्वार उत्तराखंड समेत तमाम अन्य राज्यों से एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं जनहित के तमाम मुद्दों को उठा कर सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाला कोटद्वार न्यूज लगातार अपनी जगह मीडिया जगत में बनाता जा रहा है,कार्यक्रम के दौरान युवा पत्रकार आजतक उत्तराखंड तक से विकास वर्मा,सुदर्शन चक्र लाइव से सुदर्शन सिंह मौजूद रहे,

Check Also
Close

[gtranslate]