Saturday 05/ 07/ 2025 

कोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीजभाजपा के महेंद्र भट्ट एक बार फिर से चुने गए उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष,मुख्यमंत्री ने मिठाई खिला कर दी शुभ कामनाएंकोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा उत्तराखंड को बनाया है अब बचाएंगेकोटद्वार में क्षत्रिय उत्थान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों को दिया गया सम्मानआपातकाल के 50 साल पूरे भाजपा ने 25 जून आपातकाल को काले दिन के रूप में मनाया/ कांग्रेस में लगाए अन्याय करने के आरोपकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण का हुआ भव्य स्वागत,केंद्रीय विद्यालय लाने में रही अहम भूमिकाहत्या कर पति के शव को फेंका कोटद्वार क्षेत्र में, पौड़ी पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी,मामला प्रेम प्रसंग काकोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण की मुलाकात वन मंत्री से रही अहम,वन मंत्री के आगे रखे लाखों के प्रस्तावकोटद्वार में इसी साल से कक्षा एक से पांच तक केंद्रीय विद्यालय होगा संचालित/ कार्यालय आदेश जारी
पुरस्कार

कोटद्वार में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए स्कूलों में पढ़ाई जा रही यातायात की पाठशाला

अपर उप निरीक्षक संतोष कुमार ने दी यातायात व्यवस्था की सटीक जानकारी

कोटद्वार के यातायात पुलिस निरीक्षक संदीप तोमर ने कोटद्वार की बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक शानदार पहल करते हुए कोटद्वार की एक स्कूल में यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए सीनियर गर्ल्स के छात्राओं को पढ़ाई यातायात की पाठशाला,


आपको बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के आदेश के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13-12-2024 को नजीबाबाद रोड स्थित आर्य समाज गर्ल्स इ0का0 कोटद्वार में निरीक्षक यातायात सन्दीप तोमर द्वारा लगभग 250 छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात के नियमों पर क्विज करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई,इसके अतिरिक्त छात्राओं को अपनी सुरक्षा बावत उत्तराखंड पुलिस द्वारा लांच सोशल साइट्स एप्प 112 ,आपातकाल में की जाने वाली सुरक्षा से संबंधित उपायों के बारे में भी चर्चा की गई। यातायात के इस जागरूकता कार्यक्रम में अपर उप निरीक्षक यातायात सन्तोष कुमार द्वारा सभी छात्राओं को यातायात के नियमों आदि से रूबरू कराते हुए विद्यालय जैसे अनुशासन सड़कों पर भी नियमों को आत्मसात करते हुए अपनाये जाने के अवगत कराया गया ।इस अवसर पर मौजूद प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू नेगी व अन्य अध्यापिकाओं द्वारा यातायात के उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्राओ को दृढ़ संकल्पित होते हुए अनुसरण करने की स्वीकारोक्ति की गई।

आपको बता दें कोटद्वार एक पुराना शहर है और सड़कों की चौड़ाई बिल्कुल भी संतोष जनक नहीं है, पैदल चलने में भी आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार जारी है,

कृपया यातायात के नियमों का सदैव पालन करें

Check Also
Close

[gtranslate]