एक ही वार्ड में भाजपा के चार महारथी / होगी पार्षद बनने की जंग
साफ छवि के चलते विनय शर्मा आगे

सबसे हॉट सीट वार्ड नंबर–8 गोविंद नगर
कोटद्वार नगर निगम चुनाव में गोविन्द नगर वार्ड नंबर 8 में अचरज की स्थिति बनी हुई है सबसे हॉट सीट मानी जा रही यहां पर भाजपा समर्थित चार कार्यकर्ता आमने सामने नजर आएंगे,
- आपको बता दें पूर्व में निर्वतमान नामित पार्षद रहे और नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया इस बार भाजपा का टिकट पाने में सफल हुए,
अब पंकज भाटिया पार्षद प्रत्याशी बन नगर निगम चुनाव में चुनावी मैदान में दिखने वाले हैं
- वहीं भाजपा के नगर उपाध्यक्ष और समर्थित जुझारू कार्यकर्ता रहे विनय शर्मा इस बार निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में दिखेंगे,
आपको बता दे विनय शर्मा एक दमदार और साफ छवि के कार्यकर्ताओं में शुमार माने जाते है, सामाजिक गतिविधियां में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले विनय शर्मा वार्ड नंबर 8 में लोकप्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, भाजपा में मंडल उपाध्यक्ष रहे विनय शर्मा वर्तमान में भाजपा में नहीं है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सब में भारी पड़ रहे हैं,
- वहीं निर्भीक युवा पत्रकार सुधांशु थपलियाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी बन कैमरा चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में नजर आएंगे, उनके समर्थन में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी जन सभा में उनको अपना समर्थन देकर जनता को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करी है,आपको बता दें सुधांशु थपलियाल सामाजिक सरोकारों के मुद्दे अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लगातार उठाते रहते हैं,जिस कारण वार्ड नंबर 8 में उनकी अपनी अलग पहचान है,जो इस चुनाव में सबका गणित बिगाड़ सकती है,
- वहीं चौथे पार्षद प्रत्याशी के रूप में पूर्व में पार्षद रहे जयदीप नौटियाल भाजपा का टिकट न मिल पाने के कारण इस बार नारियल के चुनाव चिन्ह लेकर चुनावी मैदान में होंगे, भाजपा से बगावत करने के चलते उनको भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है, पिछले कार्य काल में संतोष जनक कार्यशैली न होने के कारण वो दौड़ में पीछे नजर आ रहे हैं
आपको बता दें दो और प्रत्याशी कांग्रेस से राकेश शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व में ग्राम प्रधान रही सुनीता देवी भी वार्ड नंबर 8 से चुनाव मैदान में नजर आएंगी,