Saturday 26/ 07/ 2025 

कोटद्वार : 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त कर लें अपना सरकारी राशन, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देशकोटद्वार विधायक के निर्देश पर जीएमवीएन की बड़ी कार्यवाही भाबर इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी कैलाश अधिकारी को हटाया गया /गैस घटतोली से आए थे विवादों मेंकोटद्वार जल संस्थान के स्थानीय संविदा श्रमिक दिखे नाराज,बोले ई टेंडरिंग प्रक्रिया खत्म करोकोटद्वार में बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट में चढ़ने वाले वीर फौजियों को किया सम्मानित,कोटद्वार में कांग्रेस का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला,कहा धामी सरकार के चार साल विफलताओं से भरेकोटद्वार निवासी स्वर्णा नेगी का प्रसिद्ध घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में चयन,गर्व की बातकोटद्वार नगर निगम की बरसात में खुल रही है पोल, निकास न होने की वजह से बंद पड़ रही नालियां के गंदे पानी से हो सकता है संक्रमणकोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल की छात्रा यावी ने तीरंदाजी में जीता गोल्डकोटद्वार जगमगाएगा BEL फैक्ट्री ने निगम को दी 1500 LED लाइट, मौके में विधायिका ऋतु खंडूरी भूषण ने बी ई एल कोटद्वार इकाई के जनरल मैनेजर अंबरीश त्रिपाठी का जताया आभारदुखद: कुत्ते के काटने से कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की दर्दनाक मौत,नहीं लिया था एंटी रेबीज
उत्तराखंडकोटद्वारट्रेंडिंग न्यूज़पौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

पब्लिक बोली हार के भी जितने वाले को कहते हैं बाजीगर शैलेन्द्र रावत

दो बार चुनाव हारे लेकिन भाजपा का टिकट लाकर बाजीगर बने

कोटद्वार नगर निगम चुनाव में मेयर पद प्रत्याशी के रूप में भाजपा के शैलेन्द्र रावत एक बार फिर लीड करते हुए नजर आ रहे हैं, भाजपा ने जीत के लिए अपने सारे पिटारे खोल दिए हैं,शैलेन्द्र रावत ने सभी टिकट दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए टिकट पाने में सफलता हासिल करी है , दो बार विधान सभा का चुनाव हारने के बाद भी टिकट लाकर बाजीगर बन गए हैं,आपको बता दे भाजपा से ब्लॉक प्रमुख और 2007 में कोटद्वार विधायक रहे शैलेन्द्र रावत जन प्रिय नेताओं की श्रेणी में आते हैं, कार्यकर्ताओं के नेता माने जाने वाले शैलेन्द्र एक बार फिर भाजपा के टिकट से मेयर पद प्रत्याशी के रूप में कोटद्वार नगर निगम में चुनावी मैदान में है,उनके समर्थन में स्टार प्रचारक के तौर में सीएम पुष्कर सिंह धामी,सांसद अनिल बलूनी सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज ,आशा नौटियाल,धन सिंह रावत समेत तमाम बड़े नेता कोटद्वार आ चुके हैं शैलेन्द्र रावत की जीत की गारंटी सुनिश्चित मानी जा रही है, उनके सामने कांग्रेस से रंजना रावत साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक महेंद्रपाल सिंह रावत और यूकेडी से महेंद्र सिंह रावत अपनी कमान संभाले हुए हैं, 23 जनवरी को मतदान होना है और 25 जनवरी को मत गणना होनी है, परिणामों के बाद ही पता चलेगा कि कौन कोटद्वार नगर निगम का महापौर होगा,

Check Also
Close