Thursday 15/ 05/ 2025 

कोटद्वार की निगम पार्षद रिजवाना परवीन करेंगी हज कमेटी का प्रतिनिधत्व धामी सरकार का फैसलाकोटद्वार में गिरी आकाशीय बिजली बालिका की मौतभारत की ढाल और दुश्मन का काल बना सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टमकोटद्वार डिग्री कॉलेज में अंतर संकाय सांस्कृतिक महोत्सव का विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने किया शुभारंभकोटद्वार महानगर कांग्रेस ने 2027 की शुरू करी तैयारी, कार्यकर्ताओं को दी अहम जिम्मेदारियां/बांटे पदकोटद्वार में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने मनाया 31वाँ द्विवार्षिक अधिवेशन/चुना नया अध्यक्षकश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में धर्म पूछ पर्यटक को मारी गोलीकोटद्वार में स्कूली बच्चों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी, बांटी टी शर्टकोटद्वार पुलिस स्मैक और साइबर अपराध पर कसेगी लगाम बोली सीओ कोटद्वार निहारिका सेमवालकोटद्वार बलूनी पब्लिक स्कूल ने स्काय मार्शल आर्ट चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता नेगी को किया सम्मानित
उत्तराखंडकोटद्वारखेलपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़सुदर्शन चक्र लाइव

महिला क्रिकेट का महासंग्राम, 25 फरवरी से शुरू होगा तिलू रौतेली मातृशक्ति कप सीजन –3

10 महिला टीम होंगी आमने सामने ,1 मार्च में होगा फाइनल

महिला क्रिकेट तिलू रौतेली मातृशक्ति कप सीजन –3

कोटद्वार :महादेव क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट तिलू रौतेली मातृशक्ति कप सीजन–3 की शुरुआत 25 फरवरी 2025 से कोटद्वार के चर्चित खेल मैदान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स खेल मैदान (केमिकल ग्राउंड) में होने जा रही है, दुनिया के सबसे रोमांचकारी खेल क्रिकेट में पौड़ी जनपद की 10 महिला टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, बीते दिनों एक रेस्त्रां में सभी 10 टीमों की महिला कप्तानों को इस टूर्नामेंट के नियम और समय सारणी साझा कर दी गई है, इस टूर्नामेंट में दूरदराज क्षेत्र से महिला क्रिकेट टीम के पहुंचने की संभावना है, घर की रोजमर्रा के व्यस्त जीवन में गृहणी खेल से दूर होती जा रही हैं, ऐसे में क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में महिलाओं की भागीदारी उनके आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाएंगी, सुरक्षा की दृष्टि से इस टूर्नामेंट को लान टेनिस की बॉल से खेला जाएगा, 25,26,27,28 फरवरी के बाद टूर्नामेंट का फाइनल 1 मार्च को खेला जायेगा, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद 15000 हजार रुपए और दूसरे स्थान में रहने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ 10000 रुपय प्रदान किए जाएंगे,

यहां देखें 👉 सड़क सुरक्षा माह को लेकर क्या बोले CO ऑपरेशन तुषार बोरा

महादेव क्रिकेट अकादमी के संचालक प्रेम सिंह नेगी द्वारा इस टूर्नामेंट को विगत तीन सालों से आयोजित किया जाता रहा है, सुदर्शन चक्र लाइव से विशेष वार्ता में उन्होंने कहा कि महिलाओं के सामाजिक उत्थान के लिए वे प्रति वर्ष इस तिलू रौतेली मातृशक्ति कप क्रिकेट टूर्नामेंट को करवाते आ रहे हैं, और इसी क्रम में विगत वर्ष के भांति ही इस महिला क्रिकेट टूर्नामेंट को करवाया जा रहा है,जिसमें पौड़ी जनपद की महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, टूर्नामेंट को लेकर रखी गई मीटिंग में प्रेम सिंह नेगी, अमित नेगी और अजय बिष्ट मौजूद रहे,

आपको बता दे उत्तराखंड में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है परंतु संसाधनों के अभाव में प्रतिभा निखर नहीं पाती,खेलो में हो रही राजनीति से प्रतिभावान खिलाड़ी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है ऐसे में इस तरह के खेल आयोजनों से निश्चित ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा,

Check Also
Close

[gtranslate]